शनिवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में अचानक आग लग गई। यह घटना गंजख्वाजा स्टेशन के पास हुई, जो DDU रेल मंडल (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) के अंतर्गत आता है। समय था सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट। जैसे ही ट्रेन DDU स्टेशन से चली, कुछ ही दूर जाने के बाद पार्सल वाली बोगी से धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर यात्रियों ने जोर-जोर से शोर मचाया और तुरंत ट्रेन के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी।
ब्रेक जाम होने से लगी आग
घटना की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन को तुरंत रोका गया। लोको पायलट और अन्य रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि पार्सल बोगी के ब्रेक पैड जाम हो गए थे, जिससे ब्रेक बाइंडिंग की स्थिति बन गई और उसी के चलते गर्म होकर उसमें आग लग गई। ब्रेक बाइंडिंग तब होती है जब ट्रेन के ब्रेक सही तरीके से खुल नहीं पाते और लगातार रगड़ के कारण अत्यधिक गर्म हो जाते हैं। यही गर्मी आग लगने का कारण बनी।
delhi howrah Poorva Express Train Accident Fire Breaks Out in Parcel Bogie pic.twitter.com/xGNpk4iphj
— Hello (@RishiSharm69371) May 3, 2025
---विज्ञापन---
रेल कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
रेल कर्मियों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। आग फैलने से पहले ही उसे बुझा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि आग केवल पार्सल बोगी तक सीमित रही। इस पूरी घटना का वीडियो एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में धुआं उठती बोगी और दौड़ते रेलकर्मी दिखाई दे रहे हैं।
जांच के बाद फिर से रवाना हुई ट्रेन
जब आग बुझा दी गई तो रेलवे की तकनीकी टीम ने पार्सल बोगी को अच्छी तरह से जांचा। उन्होंने देखा कि ट्रेन का बाकी हिस्सा बिलकुल ठीक है या नहीं। जब यह तय हो गया कि सब कुछ सुरक्षित है तब ट्रेन को दोबारा गया की ओर रवाना किया गया। DDU मंडल के अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। साथ ही रेल कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि आगे से ऐसा हादसा फिर न हो। रेलवे ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सबसे जरूरी है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।