Delhi Government Banned Medicines: दिल्ली सरकार ने दवाईयों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें ये बताया गया है कि ये दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे से अब आप नहीं ले पाएंगे। इसलिए अगर आपकी दवा इस लिस्ट में है तो जरा संभल जाइए। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है? दरअसल, हुआ ये है कि दिल्ली में वेक्टर प्रोन की समस्या बढ़ती ही जा रही है। इसलिए सरकार की तरफ से एस्पिरिन और इबुप्रोफेन जैसी दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं दी जाएंगी।
अगर नियम तोड़े तो फंस जाएंगे
साथ ही में दिल्ली सरकार के साथ डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग कंट्रोल ने भी दुकानदारों को आदेश दिया है कि जो भी ये दवा ले रहे हैं, उनका एक रिकॉर्ड रखें। जैसा आप जानते हैं कि इन दिनों दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के केस बहुत आ रहे हैं। और लोग बिना डॉक्टर को दिखाए इबुप्रोफेन या पेन किलर लेना शुरू कर देते हैं। जिसकी वजह से वेक्टर बीमारियां बढ़ जाती हैं। इसलिए सरकार की तरफ से इन दवाओं के ऊपर कड़ाई कर रही है। दुकानदारों को एस्पिरिन, इबुप्रोफेन और डिक्लोफेनाक के लिए कहा गया है कि इसे अपने काउंटर की बिक्री से हटा दें।
डॉक्टर्स का क्या है कहना
अगर कोई भी दुकानदार नियम तोड़ता हुआ दिखाई दिया तो कड़ी कार्रवाई उस पर की जाएगी। इन सभी के अलावा डॉक्टर्स ने भी दिल्ली सरकार और डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग कंट्रोल के इस कदम को सराहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि, ‘बिना किसी सलाह के जब ये दवाएं ली जाती हैं तो ह्यूमन ब्लड में प्लेटलेट की कमी साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसलिए दिल्ली सरकार का ये कदम अच्छा है, लेकिन इसे ठीक से लागू भी करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ये दवाएं फिर भी बेची जाती हैं तो इन नियमों का कोई फायदा नहीं रह जाता है।