Delhi Blast News: रविवार के दिन ATS और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मिलकर ISIS के तीन आतंकियों को पकड़ा था. इसके बाद पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ, जिसमें ये भी बताया गया कि ये आतंकी दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी रेकी के लिए पहुंचे थे. इनका यहां पर हमला करने की योजना थी. सोमवार को फिर फरीदाबाद से ब्लास्ट के सामान के साथ डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद शाम में ही दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में धमाका हो गया. इसके बाद से जांच एजेंसिया इस हमले की हर एंगल से जांच कर रही हैं.
दो दिनों में कितने आतंकी गिरफ्तार?
ISIS से जुड़े 3 आतंकियों को रविवार को गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आई. इन तीनों की पहचान मोहम्मद सुहैल, अहमद मोहियुद्दीन सैयद और आजाद सुलेमान शेख के तौर पर की गई. पूछताछ में पता चला कि इन्होंने RSS के लखनऊ वाले ऑफिस और दिल्ली में आजादपुर मंडी की रेकी भी की थी. इनका प्लान किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में हमला करने की प्लानिंग थी. इन तीनों के तार हैदराबाद और उत्तर प्रदेश से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम, दिल्ली विस्फोट का संबंध जैश मॉड्यूल से होने की आशंका
फरीदाबाद में पुलिस का एक्शन
इसी के साथ सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में डॉक्टर के घर छापेमारी की थी. इस दौरान 360 किलोग्राम विस्फोटक, गोला-बारूद और दो राइफलें बरामद हुई थीं. जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा तक कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
हर एंगल से हो रही हमले की जांच
एजेंसियों के एक्शन के बीच ही दिल्ली में धमाका हुआ, जिसके तार इन आतंकियों के साथ जोड़कर देखे जा रहे हैं. इस एंगल से भी जांच की जा रही है. इसी बीच NIA ने पंजाब में हथियार तस्करी गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है, जिसका कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है. आने वाले समय में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट में छापेमारी शुरू, सुनहरी मस्जिद पहुंची NIA-NSG की टीम










