Delhi-Amritsar-Katra Expressway : देश में इस साल दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे राजधानी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक का सफर सुगम हो जाएगा। लोग सिर्फ 6-7 से घंटे में ही दिल्ली से वैष्णो देवी धाम पहुंच सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे से न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि आर्थिक विकास भी तेजी होगा। आइए जानते हैं कि Delhi-Amritsar-Katra Expressway कब शुरू होगा?
अगले महीने खुल जाएगा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगातार देरी हो रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहले इसे जनवरी में खोलने का प्लान था, लेकिन कार्य पूरा न होने पर मार्च तक डेडलाइन बढ़ दी गई थी। एक बार फिर NHAI ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को अगले महीने जून में खोलने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : नोएडा एयरपोर्ट को यमुना, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी यह सड़क, जानें कब शुरू होगी आवाजाही?
4 लेन में बनेगा एक्सप्रेसवे
भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली से लेकर कटरा तक 670 किलोमीटर लंबा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे जनवरी 2022 से बन रहा है, जिसके निर्माण में 39 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसे चार लेन में तैयार किया जा रहा है।
कितना लगेगा समय
एक्सप्रेसवे बनने के बाद लोग 120 की स्पीड से गाड़ी चला सकते हैं, जिससे 12 से 14 घंटे का सफर 6-7 घंटे ही रह जाएगा। साथ ही दिल्ली से अमृतसर की यात्रा 4 घंटे रह जाएगी। वर्तमान में दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किमी है, लेकिन एक्सप्रेसवे से 57 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : देश के वो 10 हाईस्पीड एक्सप्रेसवे, जो दोगुना कर देंगे सफर का मजा, समय-पैसे की होगी बचत
क्या रहेंगे रूट्स
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे 4 राज्यों को एक-दूसरे से कनेक्ट करेगा। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से होते हुए इसे कटरा में NH-44 से जोड़ा जाएगा, ताकि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक कनेक्टिविटी मिल सके।