Delhi AQI : राजधानी दिल्ली की हवा अक्टूबर में मंगलवार को सबसे साफ रिकॉर्ड हुई है। तेज हवाओं और बारिश के कारण प्रदूषण में गिरावट आई है। अक्टूबर में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 89 दर्ज किया गया है। सोमवार के मुकाबले इसमें 118 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई है। लोगों ने लंबे समय बाद साफ हवा में सांस ली है। साथ लगते 18 इलाकों में भी हवा का रिकॉर्ड संतोषजनक आया है।
5 इलाकों में मीडियम लेवल दर्ज किया गया है। फरीदाबाद की हवा एनसीआर में सबसे साफ दर्ज की गई है। ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया है। आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी किए गए हैं। फरीदाबाद में सिर्फ 34 एक्यूआई दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक 108 एक्यूआई नोट किया गया है। दिल्ली में 89, गुरुग्राम में 104, नोएडा में 80 और गाजियाबाद में 61 एक्यूआई नोट किया गया है।
न्यू मोती बाग में रहा सबसे अधिक एक्यूआई
आईटीओ का सूचकांक दिल्ली में सबसे कम रहा है। यहां एक्यूआई 64 दर्ज किया गया है। वहीं, सीरीफोर्ट में 83, शादीपुर में 73 और सबसे अधिक न्यू मोती बाग में 150 सूचकांक दर्ज किया गया है। सोनिया विहार में 84, जहांगीरपुरी में 82, रोहिणी में 79 और पुसा में 86 सूचकांक दर्ज किया गया है। इसके अलावा पटपड़गंज में 87, नजफगढ़ में 73 और नेहरु नगर में 66 सूचकांक रहा है।
यह भी पढ़ें-पायलट बनने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लाइसेंस को लेकर लिया बड़ा फैसला
मंदिर मार्ग में 87, नरेला में 66 समेत 18 इलाकों में हवा को संतोषजनक रिकॉर्ड किया गया है। एनएसआईटी द्वारका में 132, मुंडका में 103, वजीरपुर में 115 और आरके पुरम में 120 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ है। यह मध्यम श्रेणी में आता है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को 4 से लेकर 8 किलोमीटर गति तक हवाएं चलीं। बुधवार को उत्तर पश्चिमी हवाएं राजधानी में चलने का अनुमान है।