---विज्ञापन---

देश

चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ की दस्तक, साइक्लोन कहां-कब करेगा लैंडफॉल? पढ़ें देशभर के मौसम पर IMD का अपडेट

Cyclone Senyar Landfall Update: चक्रवाती तूफान सेन्यार तबाही मचाने को तैयार है और इस हफ्ते पूरी ताकत के साथ भारतीय समुद्र तटों से टकरा सकता है, जिसके चलते कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है, वहीं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 24, 2025 13:09
weather forecast | cyclone senyar | imd alert
मौसम विभाग ने एक हफ्ते के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है.

Cyclone Senyar And Weather Update: बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ भारत में तबाही मचाने के लिए तैयार है. वैसे तो देशभर में मौसम शुष्क और साफ रहेगा, लेकिन उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के कारण ठंड बढ़ेगी. चक्रवाती तूफान के असर से दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के अलावा दक्षिण-पूर्वी तटों पर बसे शहरों में तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने साइक्लोन और 29 नवंबर तक दिल्ली समेत देशभर के मौसम पर अपडेट दिया है.

साइक्लोन सेन्यार कब-कहां टकराएगा?

बता दें कि दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया है, जो पश्चिमी-उत्तर-पश्चिमी की ओर बढ़ते हुए 25-26 नवंबर को चक्रवाती तूफान सेन्यार का रूप ले लेगा. 27 से 29 नवंबर के बीच आंध्र प्रदेश और ओडिशा के समुद्र तट पर लैंडफॉल करेंगा. इसके चलते समुद्र तटीय शहरों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है, वहीं समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने के कारण मछुआरों को 30 नवंबर तक समुद्र में न जाने, अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है.

सबसे ज्यादा प्रभावित होगा यह इलाका

बता दें कि चक्रवाती तफान का सबसे ज्यादा असर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर पड़ सकता है. तूफान के असर से दोनों द्वीपों पर 30 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश (105 से 204 मिलीमीटर) हो सकती है, क्योंकि चक्रवाती तूफान इन द्वीपों के बेहद करीब से गुजरेगा. इसलिए दोनों द्वीपों पर चलने वाली हवाओं की गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इसके बाद स्पीड 65 किलोमीटर तक बढ़ सकती है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश तटों पर भी भारी बारिश हो सकती है, साथ ही दोनों राज्यों में तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी हुआ है.

---विज्ञापन---

दिल्ली समेत पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम?

बता दें कि उत्तर भारत में ठंड का असर पड़ेगा और न्यूनतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट आ सकती है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में 30 नवंबर तक हल्की धुंध या कोहरा छा सकती है. शीतलहर चलने से रातें ठंडी हो सकती हैं, लेकिन इस बीच उत्तर भारत में बारिश होने का अनुमान नहीं है.

पूर्व भारत में कोलकाता, ओडिशा, बिहार, झारखंड में बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं के कारण 29 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, तमिलनाडु में दक्षिण-पश्चिम तटों पर हल्की बारिश हो सकती है और 40 से 60 किलीमीटर स्पीड वाली हवाएं चल सकती हैं.

पश्चिम भारत में मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र में मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिलने से ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन बारिश होने का अनुमान नहीं है. मध्य भारत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम हल्की धुंध छा सकती है. उत्तर-पूर्व भारत में असम, अरुणाचल, मेघालय में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.

First published on: Nov 24, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.