---विज्ञापन---

देश
live

Cyclone Montha LIVE Updates: लैंडफॉल के बाद दोगुनी हुई चक्रवात की रफ्तार, 6 घंटों तक दिखेगा इसका कहर

Cyclone Montha LIVE Updates: Cyclone Montha बीती रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास लैंडफॉल कर गया था। अब इसका कहर बढ़ने लगा है। कल तक यह इसकी हवाएं 10 किमी प्रति घंटे थी, लेकिन आज अलसुबह ही इसकी रफ्तार करीब 20 किमी प्रति घंटा पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने बताया कि 29 अक्टूबर […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 29, 2025 08:25
Cyclone Montha LIVE Updates

Cyclone Montha LIVE Updates: Cyclone Montha बीती रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास लैंडफॉल कर गया था। अब इसका कहर बढ़ने लगा है। कल तक यह इसकी हवाएं 10 किमी प्रति घंटे थी, लेकिन आज अलसुबह ही इसकी रफ्तार करीब 20 किमी प्रति घंटा पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह 02:30 बजे आंध्र प्रदेश के नरसापुर से करीब 20 किमी मछलीपट्टनम से 50 किमी उत्तर-पूर्व, काकीनाडा से 90 किमी, विशाखापत्तनम से 230 किमी और गोपालपुर (ओडिशा) से 470 किमी दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहा।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6 घंटों के दौरान इसके तटीय आंध्र प्रदेश से होते हुए लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनाए रखने तथा उसके बाद के 6 घंटों के दौरान गहरे दबाव के क्षेत्र में और कमज़ोर पड़ने की संभावना है।

च्रकवात Montha से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बनें रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…

---विज्ञापन---

12:55 (IST) 29 Oct 2025
Cyclone Montha LIVE Updates: कमजोर पड़ा चक्रवात मोंथा

चक्रवात तूफान मोंथा तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे तेलंगाना पर कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश पर बना चक्रवाती तूफ़ान “Montha” पिछले छह घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है, कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है।

10:39 (IST) 29 Oct 2025
Cyclone Montha LIVE Updates: गुजरात-महाराष्ट्र की तरफ बढ़ने लगा चक्रवात

चक्रवात मोंथा अब तेज होने लगा है। आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद तूफान अब उत्तर भारत और उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ने लगा है। उत्तर पश्चिम में सबसे ज्यादा प्रभावित गुजरात और महाराष्ट्र होंगे। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 3 घंटों के दौरान एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में और उसके बाद के 6 घंटों के दौरान एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है।

10:29 (IST) 29 Oct 2025
Cyclone Montha LIVE Updates: कोनासीमा जिले में केले की खेती नष्ट

आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोन्था के प्रभाव से कोनासीमा जिले में केले की खेती नष्ट हो गई है। चक्रवाती तूफान मोन्था के तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 3 घंटों के दौरान गहरे दबाव के क्षेत्र में और उसके बाद के 6 घंटों के दौरान कमज़ोर होकर दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।

09:26 (IST) 29 Oct 2025
Cyclone Montha LIVE Updates: थाईलैंड ने दिया चक्रवात को मोंथा नाम

भारत में चक्रवात मोंथा चल रहा है। आंध्र प्रदेश में इसका कहर शुरू हो गया है। बता दें कि Montha का नाम थाईलैंड ने दिया है जिसका अर्थ है सुगंधित फूल लेकिन इस cyclone ने लाखों तट पर रनेवाले के जीवन में तबाही और चिंता लेकर आया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया। प्रशासन ने हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी।

09:08 (IST) 29 Oct 2025
Cyclone Montha LIVE Updates: गुंटूर में तेज हवा से उखड़े पेड़

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए। गुंटूर नगर निगम (जीएमसी) के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने पेड़ों को हटाने और सड़कों को साफ़ करने के लिए तुरंत कदम उठाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

08:57 (IST) 29 Oct 2025
Cyclone Montha LIVE Updates: 20 किमी प्रति घंटा हुई चक्रवात की रफ्तार

चक्रवात मोंथा की रफ्तार करीब 20 किमी प्रति घंटा पहुंच चुकी है। कल शाम तक इसकी हवाएं 10 किमी प्रति घंटे थी। मौसम विभाग ने बताया कि 6 घंटों के दौरान गहरे दबाव के क्षेत्र में और कमज़ोर पड़ने की संभावना है।

First published on: Oct 29, 2025 08:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.