---विज्ञापन---

Cyclone Mocha: खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदला ‘मोचा’, बंगाल में NDRF के 200 जवान तैनात

Cyclone Mocha: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की है कि चक्रवात मोचा बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ के 200 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। IMD ने शुक्रवार को एक अलर्ट जारी किया है। 150-150 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 12, 2023 13:04
Share :
Cyclone Mocha, Dangerous Storm, NDRF, West Bengal, IMD

Cyclone Mocha: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की है कि चक्रवात मोचा बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ के 200 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। IMD ने शुक्रवार को एक अलर्ट जारी किया है।

150-150 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवा

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसके बाद चक्रवात के और तेज होने के साथ उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की आशंका है। मोचा बांग्लादेश में कॉक्स बाजार व म्यांमार में क्यौकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करेगा। 14 मई की दोपहर के आसपास सितवे के करीब 150-160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ हवाओं के चलने का अनुमान है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Adani Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई, सेबी ने जांच के लिए मांगा था समय

NDRF ने की तैयारी, 8 टीमें तैनात

चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 8 टीमों को तैनात किया गया है। NDRF की दूसरी बटालियन के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात मोचा 12 मई को एक गंभीर तूफान और 14 मई को उससे भी ज्यादा गंभीर चक्रवात में बदल जाएगा। अधिकारी ने बताया कि हमने 8 टीमें तैनात की हैं। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्ता मुश्तैद हैं। 100 बचावकर्मी रिजर्व रखे गए हैं।

इन क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका

मौसम एजेंसी ने चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ के मद्देनजर गुरुवार को कई पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया। मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की रफ्तार के कारण इन क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, यमन के एक छोटे से शहर मोचा के नाम पर इस चक्रवात का नाम रखा गया।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 12, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें