Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात मिचौंग के गंभीर चक्रवाती तूफान बनने के बाद आज इसके आंध्र प्रदेश के तट से टकराने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान आज दोपहर के बाद कभी भी आंध्र प्रदेश के बापटला से टकरा सकता है। इससे पहले इस चक्रवात का असर दक्षिण और उत्तर भारत के कई प्रदेशों में देखने को मिला है। वहीं, इस तूफान से तमिलनाडु के कई जिलों भारी बारिश हुई है।
Tamil Nadu received isolated Very Heavy to Extremely Heavy with Exceptionally Heavy falls till 08.30 hrs today: India Meteorological Department pic.twitter.com/LD7HjIjojm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 5, 2023
चेन्नई सबसे ज्यादा प्रभावित
वहीं, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री के मुताबिक, चेन्नई में 70-80 साल बाद ऐसी बारिश हुई है। वहीं, इस तूफान से चेन्नई में अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- कैप्टन Geetika Koul दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली पहली Medical Officer बनीं
दर्ज की गई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु कई जिलों में आज सुबह 08:30 बजे तक भारी बारिश दर्ज की गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार चेन्नई के पेरुंगुडी में 45 सेमी, तिरुवल्लूर के पूनमल्ली 34 सेमी, तिरुवल्लूर के अवादी में 28 सेमी, कांचीपुरम के कट्टुपक्कम में 27 सेमी और चेन्नई के नुंगमबक्कम में 24 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
इसी प्रकार चेन्नई में 24 सेमी में, चेंगलपट्टू के तालुक कार्यालय, तांबरम में 24 सेमी, चेंगलपट्टू के मामल्लापुरम में 22 सेमी, चेन्नई के आइस हाउस में 22 सेमी, चेन्नई के रोयापुरम में 21 सेमी, चेन्नई के अड्यार में 21 सेमी, चेन्नई के तिरु वी का नगर में 21 सेमी, चेन्नई के जीसीसी में 21 सेमी, चेन्नई के कोडमबक्कम में 21 सेमी तथा कांचीपुरम से चेम्बरमबक्कम में 20 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
4 जिलों में पब्लिक हॉलीडे
वहीं, मिचौंग तूफान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 4 जिलों में पब्लिक हॉलीडे घोषित कर दिया है। चैन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, और तिरुवल्लूर में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी जगह अवकाश घोषित कर दिया गया है तथा सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को घर से ही काम कराने की अपील की है।