Cyclone Michaung Impact On Tamilnadu Weather: चक्रवात मिचौंग तमिलनाडु से टकराने और तबाही मचाने को तैयार है। तमिलनाडु में बीते कल से भारी बारिश हो रही है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति है। NDRF की टीमें बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। 5 दिसंबर तक चक्रवाल के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की आशंका है। चक्रवात का असर देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अगले 5 दिन के लिए स्कूल और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। करीब 118 ट्रेनें रद्द की गई हैं।
Tamil Nadu | Moderate thunderstorms and lightning with moderate rain, and intense spells at times is very likely at many places over Thiruvallur, Chennai, Chengalpattu and Kancheepuram districts of Tamilnadu. Moderate thunderstorm and lightning with moderate rain is very likely… pic.twitter.com/ql0wUxeNhK
— ANI (@ANI) December 4, 2023
---विज्ञापन---
आज-कल इन इलाकों में भारी बारिश होगी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज और कल तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में कई स्थानों पर मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। रानीपेट्टई, तिरुवन्नमलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, तंजावुर, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, धर्मपुरी, कृष्णागिरी सलेम, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी से फोन पर बात करके चक्रवात ‘मिचौंग’ को लेकर अलर्ट रहने को कहा। तैयारियों का जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
#WATCH तिरुवल्लुर (तमिलनाडु): बारिश के कारण पलावरकाडु पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/iv007R3P0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
रेलवे के 2 मंडलों से चलने वाली ट्रेनें कैंसिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में चक्रवात के खतरे को देखते हुए डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली 6 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इनमें मैसूरु शताब्दी एक्सप्रेस, कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस, कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, KSR बैंगलुरु AC डबल डेकर एक्सप्रेस, KSR बैंगलुरु वृंदावन एक्सप्रेस, तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस रद्द की गई है। पूर्व तटीय रेलवे (ECOR) ने बारिश होने और हवा चलने की संभावनाओं के चलते 54 ट्रेनों को रद्द किया है। मछुआरों को सतर्क रहने की अपील करते हुए सलाह दी गई है कि वे अगले आदेशों तक समुद्र में न जाएं, क्योंकि हालात काफी खराब हैं। बता दें कि मिचौंग चक्रवात काफी खतरनाक है। इसके चलते जहां 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी, जो तबाही मचा सकती है।
VIDEO | Chennai’s Perambur area inundated after heavy rainfall in the region.#TamilNaduRains #ChennaiRain #cyclonemichaung pic.twitter.com/CJhbdak2io
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2023
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel