---विज्ञापन---

76 साल बाद मिलकर भाई-बहन के खुशी से खिल उठे चेहरे, बचपन में बिछड़े थे बुढ़ापे में मिले

मोहम्मद इस्माइल और उनकी बहन सुरिंदर कौर पाकिस्तान तथा भारत के अपने-अपने शहरों से करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे और रविवार को उनका भावनात्मक पुनर्मिलन हुआ। दोनों की उम्र करीब 80 साल है।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 23, 2023 23:46
Share :
Cousins, India, Pakistan, Kartarpur, india
भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान बिछड़े चचेरे भाई-बहन 76 साल बाद करतारपुर में मिले।

भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान बिछड़े भाई-बहन एक बार फिर 76 साल बाद मिल गए हैं। इनका मिलन ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे में हुआ है। यह गलियारा सिखों के लिए पवित्र जगह मानी जाती है। भाई- बहनों का मिलन सोशल मीडिया की वजह से संभव हुआ है। पाकिस्तान के एक अधिकारी ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी दी है। मोहम्मद इस्माइल और उनकी बहन सुरिंदर कौर पाकिस्तान और भारत के अपने-अपने शहरों से करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे और रविवार को उनका भावनात्मक पुनर्मिलन हुआ। दोनों की उम्र करीब 80 साल है।

इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि करतारपुर साहिब के प्रशासन ने चचेरे भाई-बहन के पुनर्मिलन के लिए सुविधा प्रदान की है। इस्माइल लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर पंजाब के साहीवाल जिले से हैं, जबकि सुरिंदर कौर जालंधर से है। इस्माइल और सुरिंदर कौर के परिवार विभाजन से पहले जालंधर जिले के शाहकोट शहर में रहते थे। उस समय के दंगों ने उन्हें अलग कर दिया था। पाकिस्तानी पंजाबी यूट्यूब चैनल ने इस्माइल की कहानी पोस्ट की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एक सरदार मिशन सिंह ने उनसे संपर्क किया और उन्हें भारत में अपने परिवार के सदस्यों के बारे में बताया।

---विज्ञापन---

सिंह ने इस्माइल को कौर का टेलीफोन नंबर दिया जिसके बाद दोनों भाई-बहन ने बात की और करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब में मिलने का फैसला किया। करतारपुर में मिलने के दौरान दोनों भावुक हो गए। इसके साथ ही अब दोनों के रिश्तों में नहई मिठास आ गई है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामलला मंदिर में पुजारियों की भर्ती शुरू, 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 23, 2023 10:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें