Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर देश के लिए आज भी चिंता की खबर आई है। हालांकि आज देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। देश में चार दिनों बाद दैनिक मामलों की संख्या 20,000 से कम रही है।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 45 लोगों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 20,408 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 54 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 735 की कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 19,673 नए केस सामने आए हैं जबकि 45 लोगों की मौत हुई है। वहीं 19,336 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 676 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 292 एक्टिव केस ज्यादा हुए हैं।
COVID19 | India reports 19,673 new cases in the last 24 hours; Active caseload at 1,43,676 pic.twitter.com/P9PeUniXzW
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 31, 2022
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,19,811 हो गई है। इनमें से 5,26,357 मरीजों की मौत हुई है। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,33,49,778 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।
कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,96,424 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.52 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।