Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। हालांकि आज गुरुवार के मुकाबले देश में कोरोना के मामले में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज देश में 1100 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 1112 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की जानें गई है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 830 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि एक लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 282 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
अभी पढ़ें – Child Health Care: बच्चों की डाइट में शामिल करें आलूबुखारा का जूस, सेहत को मिलते हैं जबरदस्त लाभ
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 282 नए केस सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,892 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 20 हजार 821 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 786 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 46 हजार 880 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 97 हजार 72 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 987 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.77 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है। जबकि डेली पाजिटिविटी दर 0.77 फीसदी रहा।
अभी पढ़ें – Ghee Benefits For Skin: सर्दियों में देसी घी से करें शरीर की मसाज, स्किन बनी रहेगी कोमल और चमकदार
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ 58 लाख 84 हजार 786 तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 555 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें