Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज थोड़ी चिंता की खबर है। देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में आज एकबार फिर कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
अभी पढ़ें – Corona Update: धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 8,586 नए केस, 48 की मौत
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 10,649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 8,586 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 48 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 2063 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
#COVID19 | India reports 10,649 fresh cases and 10,677 recoveries, in the last 24 hours; Active cases 96,442 pic.twitter.com/N4LzEh01gp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 24, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 10,649 नए केस सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 10,677 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 96 हजार 442 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 64 की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 68 हजार 195 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 37 लाख 43 हजार 207 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 452 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
अभी पढ़ें – Tomato Fever: अलर्ट! बच्चों में तेजी से फैल रहा है टोमेटो फीवर, केरल में 82 मामले सामने आए
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 210 करोड़ 58 लाख, 83 हजार 682 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 27 लाख 17 हजार 979 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें