---विज्ञापन---

देश

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 66 नए मामले, देश में कितने हैं एक्टिव केस?

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश के कई राज्यों में नए मामले सामने आए हैं, 27 मई तक भारत में कुल 1010 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 27, 2025 21:50
Coronavirus Case In India

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली और हरियाणा में भी मामले डिटेक्ट हुए हैं। आइये जानते हैं कि किस राज्य में कितने केस और देश में कितने हैं कोरोना के सक्रिय मामले?

महाराष्ट्र से सामने आए 66 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ो के अनुसार, मंगलवार को कोरोना के 66 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को सामने आए 66 नए मामलों में मुंबई से 31, पुणे से 18, ठाणे से 7, पनवेल से 7 और नागपुर से 2 मामले सामने आए हैं। कोरोना को लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया गया है और इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

---विज्ञापन---

कर्नाटक में कितने मामले?

26 मई 2025 तक कर्नाटक में 80 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 73 मामले बेंगलुरु के हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने कहा कि हम कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं, मेडिकल से जुड़े लोग सतर्क हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की कर्नाटक शाखा ने भी मामलों में वृद्धि के बीच नियंत्रण सलाह जारी की है।

हरियाणा में कोरोना के 15 केस सामने आऐ थे, जिसमें से 3 ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 12 एक्टिव केस हैं। गुरुग्राम में 8, फरीदाबाद में 5 और यमुनानगर व करनाल में 1-1 केस मिले हैं। आरती राव ने बताया कि फरीदाबाद में कोरोना के जो 5 केस मिले थे, उनमें से 3 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। एक मरीज अस्पताल में गुरुग्राम में भर्ती है, बाकी होम आइसोलेशन में है।

---विज्ञापन---

दिल्ली में कोरोना के कितने सक्रिय मामले?

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में अभी कोविड के 104 सक्रिय मामले हैं। अच्छी बात ये है कि पिछले दो दिन में राजधानी में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली सरकार की तरफ से सभी अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केरल (430), महाराष्ट्र (209), और दिल्ली (104) में दर्ज किए गए हैं। इसके साथ गुजरात में 83, कर्नाटक में 80 और राजस्थान में 76 सक्रिय मामले हैं। 27 मई को भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले 1010 तक पहुंच गए।

First published on: May 27, 2025 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें