Congress Reshuffle : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल किया गया। जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव नियुक्त किया तो वहीं अजय लल्लू को ओडिशा के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। आइए जानते हैं कि किसे कहां का मिला जिम्मा?
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को कई राज्यों के महासचिवों और प्रभारियों के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने दो नेताओं को महासचिव और 9 नेताओं को राज्यों के प्रभारी नियुक्त किए। कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल पंजाब के और सैयद नसीर हुसैन जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के महासचिव बनाए गए हैं।
यह भी पढे़ं : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
Congress appoints Bhupesh Baghel and Syed Naseer Hussain as the general secretaries of Punjab and J&K and Ladakh respectively.
---विज्ञापन---Congress appoints Harish Chaudhary, Ajay Kumar Lallu, K. Raju as the in-charges of Madhya Pradesh, Odisha, Jharkhand, respectively. pic.twitter.com/VOLeVCSaJL
— ANI (@ANI) February 14, 2025
ओडिशा के प्रभारी बने अजय लल्लू
पार्टी ने अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया है, जबकि हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश और के राजू को बतौर प्रभारी झारखंड का जिम्मा सौंपा गया है। मीनाक्षी नटराजन तेलंगाना और बीके हरिप्रसाद हरियाणा के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही रजनी पाटिल हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की जिम्मेदारी संभालेंगी।
यह भी पढे़ं : Mahadev Satta App केस में फंसे भूपेश बघेल, पूर्व CM समेत 21 पर FIR, जानें क्या लगे आरोप?
कृष्णा अलावरु को मिला बिहार का जिम्मा
गिरीश चोडानकर को तमिलनाडु और पुडुचेरी का जिम्मा है, जबकि सप्तगिरि शंकर उल्का मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड के प्रभारी बनाए गए हैं। इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया है।
Kharge goes for AICC reshuffle; Bhaghel assigned Punjab, BK Hariprasad incharge of Haryana
Read @ANI Story | https://t.co/m3tPhzKo7y#AICC #MallikarjunKharge #BhupeshBhaghel #Congress pic.twitter.com/gI91HiceC9
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2025
जानें कांग्रेस में क्या हुआ फेरबदल?
पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए नए प्रभारियों में से अधिकांश संगठनात्मक अनुभव वाले वरिष्ठ नेता हैं। विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में यह फेरबदल किया गया है। पहले हरियाणा एवं महाराष्ट्र और अब दिल्ली में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।