बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरवार की रात 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. कुटुंबा से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को टिकट दिया है जबकि कदवा से शकील अहमद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पटना साहिब से शशांक शेकर को टिकट दिया गया है. नालंदा से कौशलेंद्र कुमार उम्मीदवार हैं. महागठबंधन में पिछले काफी दिनों से सीटों के बंटवारे पर मंथन चल रहा था. कई दौर की बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन रही थी. आखिरकार कांग्रेस की पहली लिस्ट सामने आ ही गई.


कुटुम्बा से राजेश राम को मिला टिकट
सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने बिहार चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुम्बा से और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से खड़े हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस, राजद, लेफ्ट और अन्य दलों के महागठबंधन की ओर ये उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आई है. अब तक महागठबंधन की ओर सीट शेयरिंग घोषित नहीं किया है.
वजीरगंज से पुराने उम्मीदवार को मिला टिकट
वहीं, कांग्रेस ने इस बार वजीरगंज से अपने पुराने उम्मीदवार को हटा दिया है. कांग्रेस ने इस बार शशि शेखर सिंह की जगह अवधेश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अवधेश कुमार सिंह कांग्रेस के बड़े नेता हैं और मंत्री भी रहे हैं. 2015 में वे वजीरगंज से चुनाव जीते थे. 2020 में पार्टी ने उनकी जगह उनके बेटे शशि शेखर सिंह को उम्मीदवार बनाया तब वे चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें- गुजरात में मंत्री बनने की लिस्ट में कौन-कौन से नए चेहरे? CM पटेल गर्वनर को सौंपेंगे नई सूची
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह को 70 हजार 713 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार शशि शेखर सिंह को सिर्फ 48 हजार 283 वोट ही मिले थे. दिलचस्प यह भी है कि कल बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर शशि शेखर सिंह को सिंबल देने की बात लिखी थी.
नीतू सिंह को भी कांग्रेस ने दिया टिकट
इस लिस्ट में हिसुआ विधायक नीतू सिंह का भी नाम शामिल है. बता दें कि नीतू सिंह ने मीडिया के सामने भारतीय जनता पार्टी में जाने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगी. जब कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदला था, उसके बाद नीतू सिंह की तस्वीर डिप्टी सीएम विजय सिंह और सम्राट चौधरी के साथ वायरल हुई थी.