---विज्ञापन---

देश

‘राजा अपनी मर्जी से किसी को भी पद से हटा सकता था’, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के नए बिल पर बोला हमला

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए बिल पर हमला बोला है। उन्होंने नए बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि अपने क्षेत्र से चुना गया जनप्रतिनिधि का चेहरा अगर सरकार को पंसद नहीं आएगा तो वह उसके पीछे ED को लगा देंगे, फिर केस दर्ज करा देंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 21, 2025 00:44
Rahul Gandhi, New Bill, Central Government, BJP Government, Congress Leader, News 24, राहुल गांधी, नया विधेयक, केंद्र सरकार, भाजपा सरकार, कांग्रेस नेता, न्यूज़ 24
कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए बिल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के नए बिल की काफी चर्चा हो रही है। ये बिल हमे मध्ययुगीन काल में ले जा रहा है, जब राजा की ही मर्जी चलती थी। राजा अपनी मर्जी से किसी को भी पद से हटा देता था। कुछ ऐसा ही सरकार के इस बिल में भी है।

राहुल गांधी ने कहा कि अपने क्षेत्र से चुना गया जनप्रतिनिधि का चेहरा अगर सरकार को पंसद नहीं आएगा तो वह उसके पीछे ED को लगा देंगे, फिर केस दर्ज करा देंगे। इसके बाद लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को 30 दिनों के भीतर हटा दिया जाएगा। आखिर सरकार इस बिल क्यों लाना चाहती है, इसका जवाब उनके पास नहीं है। सरकार तानाशाह की तरह बर्ताव कर रही है। वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त को हटाने की तैयारी में विपक्ष, लाएगा महाभियोग प्रस्ताव, इंडिया गठबंधन की बैठक में बनी सहमति

---विज्ञापन---

जगदीप धनखड़ को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आखिर हम एक नया उपराष्ट्रपति क्यों चुन रहे हैं। यह बात सभी को पता है। कल ही मैं किसी से इस बारे में बात कर रहा था। मैंने उनसे पुराने उपराष्ट्रपति कहां चले गए।

ये भी पढ़ें: ‘ना कोई पक्ष, ना कोई विपक्ष, सभी पार्टियां समकक्ष’, वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब

बिहार में भी वोट चोरी का प्रयास

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बिहार में महाराष्ट्र शैली की वोट चोरी का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में ऐसे प्रयास विफल होंगे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने के बिल का विरोध, विपक्षी सांसदों ने अमित शाह के सामने कॉपी फाड़ी

First published on: Aug 20, 2025 07:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.