नई दिल्ली: कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) को लेकर चिकचिक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी में अगले अध्यक्ष के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। राहुल गांधी ने दोबारा अध्यक्ष नहीं बनने के संकेत दिए हैं। इस बीच शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखी है।
अभी पढ़ें – Jharkhand Politics: क्या हेमंत के मास्टर स्ट्रोक से कमजोर पड़ गया BJP का ऑपरेशन लोटस!
इन नेताओं ने अपनी चिट्ठी में अध्यक्ष पद के चुनाव की ‘पारदर्शिता और निष्पक्षता’ पर चिंता जताया है। मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखने वाले सांसदों में मनीष तिवारी, शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खलीक शामिल हैं। गौरतलब है कि इनमें से दो सांसद थरूर और तिवारी का संबंध कांग्रेस के ‘जी23’ समूह से है।
इन नेताओं ने अपने पत्र में अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचक मंडल की सूची मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं और संभावित उम्मीदवारों को देने की मांग की है। आपको बता दें कि शशि थरूर और मनीष तिवारी ने पहले भी इस सूची सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं जिससे मिस्त्री ने साफ इनकार कर दिया था।
मनीष तिवारी ने कहा था कि वोटर सूची के बिना कांग्रेस अध्यक्ष पद के निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे? उन्होंने मांग की कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पार्टी के वोटर का नाम-पता प्रकाशित किया जाना चाहिए।
गौतलब है कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान पार्टी अध्यक्ष से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी कहा, ‘मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं बनूंगा, चुनाव होने पर स्पष्ट हो जाएगा। तब तक इंतजार किजिए। अगर मैं चुनाव में खड़ा नहीं हुआ तो मुझसे पूछिएगा, मैं आपके सवाल का जवाब दूंगा। मैं अपना फैसला स्पष्ट रूप से कर चुका हूं कि मैं क्या करने का जा रहा हूं।’
अभी पढ़ें – Viral Video: अब महाराष्ट्र में कुत्ते का हमला, जोमैटी डिलीवरी ब्वॉय के प्राइवेट पार्ट पर काटा
आपको बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अक्तूबर होगी और अगर जरूरत पड़ी तो 17 अक्तूबर को चुनाव कराए जाएंगे। नतीजों की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें