Congress MP Rajmohan Unnithan Statement Benjamin Netanyahu: इजराइल-हमास में चल रही जंग के बीच कांग्रेस ने इजराइल के हमले को नरसंहार करार दिया है। कांग्रेस इसमें फिलिस्तीन के समर्थन में बयान दे चुकी है। अब कांग्रेस सांसद ने चौंकाने वाला बयान दिया है। कांग्रेस MP राजमोहन उन्नीथन ने शनिवार को कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बिना मुकदमे गोली मार देनी चाहिए।
केरल के कासरगोड में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आयोजित रैली में उन्होंने ये बयान दिया। कांग्रेस सांसद ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ नूर्नबर्ग मॉडल की जमकर वकालत की। नूर्नबर्ग में नरसंहार के लिए जिम्मेदार नाजियों के खिलाफ मुकदमे चलाए गए थे।
उन्होंने कहा- ”जिनेवा कन्वेंशन के तहत सभी समझौते तोड़ने वालों के साथ क्या किया जाना चाहिए। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों के दोषियों (नाजियों) को न्याय के कटघरे में लाने के लिए नूर्नबर्ग परीक्षण किया गया था।
Amid the ongoing Israeli ground offensive against #Hamas in the besieged #Gaza Strip in the wake of the October 7 terror attacks, #Congress MP #RajmohanUnnithan came up with a shocker on Saturday, saying that #Israel Prime Minister #BenjaminNetanyahu “should be shot and killed… pic.twitter.com/LHq0r2yL8J
---विज्ञापन---— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) November 18, 2023
नूर्नबर्ग मॉडल के तहत युद्ध अपराधों के आरोपियों को बिना मुकदमे गोली मार दी जाती थी। अब समय आ गया है कि नूर्नबर्ग मॉडल इजरायली पीएम के खिलाफ लागू किया जाए। आज बेंजामिन नेतन्याहू एक युद्ध अपराधी के रूप में दुनिया के सामने खड़े हैं। अब समय आ गया है कि फिलिस्तीनियों पर उनकी सेना द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के कारण बिना किसी मुकदमे के गोली मारकर हत्या कर दी जाए।”
SHOCKER!: Congress MP says Israeli PM Netanyahu should be "shot and killed without trial" for "war crimes" in Gaza
Read @ANI Story | https://t.co/SDJLviAWcp#IsraeliPM #BenjaminNetanyahu #Kerala #RajmohanUnnithan pic.twitter.com/MTWKHCUmzU
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2023
कासरगोड यूनाइटेड मुस्लिम जमात की ओर से रैली का आयोजन किया गया था। आतंकी समूह हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मशाल ने इससे पहले केरल में इसी तरह के एकजुटता कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया था, जिससे खलबली मच गई थी।
एक दिन पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इजराइल के हमले को नरसंहार करार दिया था। उन्होंने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद गाजा के कुछ हिस्सों को मलबे में बदलने का आह्वान किया है। कांग्रेस ने भारत सरकार से इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय संघ की सरकारों से हिंसा रोकने के लिए दबाव बनाने का भी आग्रह किया है।