---विज्ञापन---

देश

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगा राहत पैकेज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को असंतोषजनक बताया है. राहुल गांधी ने बताया कि बाढ़ से पंजाब को लगभग 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है और राज्य को एक व्यापक राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 17, 2025 19:26
Rahul Gandhi Letter To PM Modi
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पंजाब में आई बाढ़ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और जल्द से जल्द राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की तरफ से शुरुआती राहत पैकेज के तौर पर दिए गए 1600 करोड़ रुपये को पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय करार दिया है. उन्होंने अनुमान जताया है कि बाढ़ से पंजाब में 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

4 लाख एकड़ फसल बर्बाद

पत्र में राहुल गांधी ने लिखा है कि अपनी हालिया यात्रा के दौरान मैंने पंजाब में आई बाढ़ से भयावह तबाही और उसकी मानवीय क्षति को देखा है. 4 लाख एकड़ से ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो गई है और 10 लाख से ज्यादा जानवर मारे गए हैं. लाखों लोग, जिनमें से ज्यादातर हाशिए पर रहने वाले समुदायों से हैं, अपने घर खो चुके हैं. बाढ़ ने जमीन के बड़े हिस्से को खेती के लायक नहीं रहने दिया है. आज भी हजारों एकड़ जमीन जलमग्न है और गावों का संपर्क टूटा हुआ है.

---विज्ञापन---

शुरुआती राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय

पत्र में आगे लिखा है कि इस संकट की गंभीरता के बावजूद मैंने मानवता का सर्वोत्तम उदाहरण देखा. लोगों ने अजनबियों के लिए अपने घर खोले और जो कुछ भी उनके पास था, उसे बांट दिया. उनकी उदारता और मदद के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय थी. पत्र में राहुल गांधी ने लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित ₹1,600 करोड़ की शुरुआती राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है. अनुमान बताते हैं कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ का नुकसान हुआ है.

राहुल गांधी ने लिखा है कि इस संकट के लिए एक और भी साहसिक प्रतिक्रिया की जरूरत है. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह क्षति का शीघ्र आकलन कराए तथा एक व्यापक राहत पैकेज प्रदान करे. पंजाब फिर उठ खड़ा होगा. उनकी इस मुश्किल घड़ी में हमें पंजाब के हर किसान, हर जवान और हर परिवार को यह भरोसा दिलाना होगा कि भारत उनके साथ खड़ा है.

First published on: Sep 17, 2025 07:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.