Meghalaya Assembly Election 2023: मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शिलांग में अपनी पहली रैली की। राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी और उनके बीच हुए तीखे सवाल-जवाबों का जिक्र किया तो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जोरदार हमले किए।
"TMC का उद्देश्य मेघालय में BJP की जीत को सुनिश्चित करना है"
◆ TMC पर @RahulGandhi का बयान pic.twitter.com/9PxQIPc0DA
— News24 (@news24tvchannel) February 22, 2023
टीएमसी चाहती है कि भाजपा सत्ता में आए
राहुल गांधी ने कहा, ‘आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा सत्ता में आए।’
राहुल गांधी ने कहा कि हम भाजपा को मेघालय की संस्कृति, भाषा और इतिहास को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। भाजपा किसी का भी सम्मान नहीं करती है, क्योंकि वह सोचती है कि वह सबकुछ जानती है।
मैं टीवी पर नहीं दिखता, जानते हैं क्यों?
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने संसद में भाषण दिया था और प्रधानमंत्री से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने पीएम से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें पीएम मोदी,अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
उन्होंने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया। आपने देखा कि PM मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं…। लेकिन मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया और इसका कारण यह है कि इस देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिनके संबंध PM मोदी से हैं।
मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने PM से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें PM मोदी,अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिलांग pic.twitter.com/yrxcIQaQqM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2023
मेघालय चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें
- 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है।
- 2023 के विधानसभा चुनाव में 375 प्रत्याशी मैदान में हैं।
- कांग्रेस और भाजपा ने सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।
- टीएमसी 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ममता बनर्जी ने यहां मुकुल संगमा को सीएम चेहरा घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: तृणमूल सांसद ने पीएम मोदी को कहा अपशब्द, पूछा- क्या जयशंकर को भूलने की बीमारी है?
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें