पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया और आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और PoJK के 9 आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया गया। इस समय पूरे देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा हो रही है। भारतीय सेना की इस सफलता के लिए पूरे देश उन्हें बधाई दे रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर काफी कुछ कहा।
नागपुर,महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने सर्वदलीय बैठक पर कहा “पहलगाम घटना के बाद हमने सरकार को आतंकवाद खत्म करने के लिए, पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पूरा समर्थन दिया था। अगर सरकार की एक ही बार में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मंशा है तो उसे हमारा पूरा… pic.twitter.com/kihmqEyzwu
---विज्ञापन---— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 8, 2025
क्या कांग्रेस देगी सरकार का साथ?
विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम आतंकवादी हमले और सर्वपक्षीय बैठक पर बात करते हुए कहा कि सरकार की अपनी भूमिका है। आतंकियों ने पहलगाम में घूमने आए लोगों की जान ली और चले गए। ऐसे मामलों में सरकार को कुछ हद तक राजनीतिक लाभ उठा सकती है। इस आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद कांग्रेस ने खुद सरकार को चेताया था कि आतंकियों के खिलाफ जो भी ठोस कदम उठाए जाएं और पाकिस्तान को सबक सिखाने की जो भी कार्रवाई हो, उसमें विपक्ष पूरी तरह से सरकार का साथ देगा।
उन्होंने कहा कि सर्वपक्षीय बैठक में भले ही यह विषय मुख्य एजेंडे में न हो। लेकिन यदि सरकार वास्तव में पाकिस्तान को जवाब देने की मंशा रखती है तो हमारा समर्थन उसके साथ रहेगा।
राजनीति के आरोपों पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
यह भी पढ़ें: पंजाब के सीमावर्ती जिलों में बंद रहेंगे स्कूल; अमृतसर में ब्लैकआउट की तैयारी शुरू, पुलिस की छुट्टियां रद्द
इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजनीति के आरोपों पर कहा कि मैंने पृथ्वीराज चव्हाण का बयान नहीं पढ़ा… लेकिन सरकार की भूमिका पर कई नाम और बातें सामने आती हैं। आतंकवादी हमलों में जब मासूमों की जान जाती है तो जाहिर है कि कहीं न कहीं इससे सरकार को भावनात्मक या राजनीतिक लाभ मिल सकता है। लेकिन ऐसे समय में देश की एकजुटता और सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा होना चाहिए।