Congress Leader Rahul Gandhi Uttarakhand Kedarnath Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से अलग-अलग अंदाज में दिख रहे हैं। कभी वे रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में बैग उठाकर ले जाते दिखते हैं, कभी किसानों के साथ धान के फसल की कटाई करते तो कभी गरीब बस्तियों में जाकर लोगों से बात करते दिखाई देते हैं। उनको चाहने वाले इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी का एक खास अंदाज दिखाई दिया। राहुल गांधी ने यहां ठंड से ठिठुर रहे लोगों को चाय पिलाई। इसके साथ ही उन्होंने खुद भी चाय का लुफ्त उठाया। वे तीन दिनों के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
लोगों ने राहुल गांधी के साथ ली सेल्फी
राहुल गांधी ने रविवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने तीर्थयात्रियों को चाय पिलाई। तीर्थयात्रियों को चाय पिलाते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इतने बड़े नेता को अपने बीच देखकर लोग हैरान रह गए और उनसे बातचीत की। तीर्थयात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिचाईं और सेल्फी ली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा आज मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव।
अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय सेवा देते @RahulGandhi जी
---विज्ञापन---📍 केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड pic.twitter.com/CSpRlIKcsb
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे
केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी का स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी के सामने कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। राहुल गांधी दिल्ली से देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। कांग्रेस ने उनकी केदारनाथ यात्रा को बिल्कुल निजी और आध्यात्मिक कार्यक्रम बताया है। गौरतलब है कि इस समय 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है। ऐसे में चुनाव प्रचार के बीच ब्रेक लेकर राहुल गांधी के केदारनाथ पहुंचने की चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें-कौन हैं हीरालाल सामरिया, जिन्हें सरकार ने देश का पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त बनाया?