---विज्ञापन---

12 दिन में 8 भीषण ट्रेन हादसे; कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ट्वीट- ये है मोदी के नए भारत की तस्वीर

Congress Reaction on Train Accidents: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट करके आए दिन हो रहे ट्रेन हादसों को लेकर भाजपा और PM मोदी पर तंज कसा है। पिछले एक महीने में हुए ट्रेन हादसों के बारे में बताते हुए नए भारत की तस्वीर दिखाई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jul 30, 2024 12:19
Share :
UP Gonda Train Accident
UP Gonda Train Accident (x.com/Ramesh_Jarawata)

Pawan Khera Tweet on Train Accidents: देश में आज फिर एक ट्रेन हादसा हुआ। झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। बोगियां पटरी से उतरकर साथ वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गईं। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और करीब 20 लोगों को चोटें लगीं। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, क्योंकि ट्रेन के पायलट को रेड सिग्नल दिया गया था। जिस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ रही थी, उस पर एक मालगाड़ी पहले से डिरेल हो चुकी थी।

बावजूद इसके ट्रेन को समय रहते रोका नहीं गया। इतना ही नहीं, ट्रेन की स्पीड भी 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है, जिस वजह से एकदम से पायलट ब्रेक नहीं लगा पाए और जब ब्रेक लगा तो बैलेंस बिगड़ने से बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे और लापरवाही को देखते हुए कांग्रेस भाजपा पर हमलावार हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक ट्वीट करके भाजपा पर तंज कसा और देश को PM मोदी के नए भारत की तस्वीर दिखाई।

---विज्ञापन---

 

पवन खेड़ा ने ट्वीट में यह जानकारियां दी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट लिखा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत में कोई जवाबदेही नहीं है, कोई इस्तीफा नहीं है, केवल अप्रासंगिक रेल परियोजनाओं के बारे में बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, जिनका कोई मतलब नहीं। देखिए, मोदी के नए भारत में की एक वास्तविकता…

18 जुलाई: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, ​​4 की मौत 31 घायल

19 जुलाई: गुजरात के वलसाड में मालगाड़ी पटरी से उतरी

20 जुलाई: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

21 जुलाई: राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

21 जुलाई: पश्चिम बंगाल के राणाघाट में मालगाड़ी पटरी से उतरी

26 जुलाई: उड़ीसा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

29 जुलाई: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बिहार के समस्तीपुर में 2 टुकड़ों में बंट गई

30 जुलाई: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 20 घायल

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jul 30, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें