---विज्ञापन---

देश

कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट घटे, 1 सितंबर से मिलेगा फायदा

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। 19 किलोग्राम वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की गई है, जो कल से यानी 1 सितंबर से प्रभावी होगा। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 1, 2025 01:20

LPG के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 51 रुपये की कमी की गई है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तेल विपणन कंपनियों ने यह बदलाव किया है। बताया गया है कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के ही रेट घटाए गए हैं। बाकी सभी सिलेंडरों पर रेट पहले के ही तरह होंगे। 1 सितंबर से नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।

तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की गई है, जो कल से यानी 1 सितंबर से प्रभावी होगा। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 सितंबर से 1580 रुपये होगी। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

लगातार कम हो रही हैं कीमतें

अगर सिर्फ मार्च महीने को छोड़ दें, तो 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 1 जनवरी 2025 से लगातार कम हो रही हैं। 1 जनवरी 2025 को इसमें 14.50 रुपये की कमी की गई थी। इसके बाद फरवरी 2025 में 7 रुपये की कमी की गई थी। फिर अब दोबारा 51.50 रुपये की कटौती की गई है। माना जा रहा है कि सरकार आने वाले महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में और कटौती कर सकती है।

ये भी पढ़ें: सावधान: लैंडस्लाइड, बादल फटने में बीता अगस्त, सितंबर में भी नहीं मिलेगी राहत, कैसा रहेगा मौसम?

---विज्ञापन---

कनेक्शनों में हुई वृद्धि

पिछले करीब 10 साल में घरेलू LPG कनेक्शनों की संख्या दोगुनी हो गई है। अप्रैल 2025 तक इनकी संख्या लगभग 33 करोड़ तक पहुंच जाएगी। यह दर्शाता है कि भारतीय परिवारों के दैनिक जीवन में रसोई गैस कितनी महत्वपूर्ण हो गई है। सरकार ने घरेलू LPG कनेक्शनों की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा आसान कर दिया। यही वजह है कि ज्यादा लोग LPG कनेक्शन ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, सभी बुकिंग स्थगित, ऐसे मिलेगा रिफंड

कारोबारियों को मिलेगी राहत

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार हो रही कमी से छोटे-बड़े रेस्टोरेंट और खाने-पीने के कारोबारियों को फायदा होगा। ईंधन की लागत में कमी का उनके मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ सकता है। वहीं, आम उपभोक्ताओं के लिए घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं, लेकिन उम्मीद है कि अगर वैश्विक बाजार में रसोई गैस की कीमतें स्थिर रहीं, तो घरेलू सिलेंडर में भी राहत मिल सकती है।

First published on: Aug 31, 2025 11:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.