TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

वे कौन विधायक थे…BJP के 4 अतिरिक्त वोट कहां से आए? jK राज्यसभा नतीजों पर क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि JKNC के सभी वोट चारों चुनावों में बरकरार रहे, जैसा कि हमारे चुनाव एजेंट ने हर मतदान पर्ची देखी.

उमर अब्दुल्ला

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 4 सीटों में से 3 सीटों पर NC के रमजान, शम्मी और सज्जाद ने जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट पर बीजेपी खाते में एक सीट आई है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी सत शर्मा ने जीत दर्ज की है. चुनाव के नतीजों के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि JKNC के सभी वोट चारों चुनावों में बरकरार रहे, जैसा कि हमारे चुनाव एजेंट ने हर मतदान पर्ची देखी। हमारे किसी भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की, इसलिए सवाल उठता है कि भाजपा के 4 अतिरिक्त वोट कहां से आए?

भाजपा के 4 अतिरिक्त वोट कहां से आए?

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'JKNC के सभी वोट चारों चुनावों में बरकरार रहे, जैसा कि हमारे चुनाव एजेंट ने हर मतदान पर्ची देखी। हमारे किसी भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की, इसलिए सवाल उठता है कि भाजपा के 4 अतिरिक्त वोट कहां से आए? वे कौन विधायक थे, जिन्होंने वोट देते समय गलत वरीयता संख्या डालकर जानबूझकर अपने वोट अमान्य कर दिए? क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वे हमें वोट देने का वादा करने के बाद भाजपा की मदद करने की बात स्वीकार करें? किस दबाव या प्रलोभन ने उन्हें यह चुनाव करने में मदद की? देखते हैं कि भाजपा की गुप्त टीम में से कोई अपनी आत्मा बेचने की बात स्वीकार करता है या नहीं'!

---विज्ञापन---

NC को 3 और बीजेपी को 1 सीट पर मिली जीत

बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव के लिए शाम 4 बजे तक वोट डालने का समय निर्धारित किया गया था. जिसके बाद शाम 5 बजे से वोटिंग की गिनती शुरू हो गई थी. इस मतदान में 86 विधायकों ने अपने वोट का प्रयोग किया था. 4 राज्य सभा सीटों में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जीत दर्ज की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबराय और सज्जाद किचलू ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 1 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सत शर्मा जीते हैं. बीजेपी ने कम विधायक होने के बाद भी एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के सत शर्मा को 32 वोट मिले हैं. राज्य सभा की पहली सीट पर चौधरी मोहम्मद रजवान ने 58 वोट लेकर भाजपा के अली मोहम्मद मीर को हराया. एक वोट अमान्य पड़ा. वहीं दूसरी सीट पर सजाद किचलू ने भी मजबूत लीड में जीत दर्ज की. एनसी के पास विधानसभा में 52 सीटें हैं, कांग्रेस की 6, पीडीपी की 3 और निर्दलीयों की 7 सीटें हैं. कुल 68 वोट गठबंधन के पास थे, जिससे दो सीटें तो तय थीं. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने वोटिंग से परहेज किया, जिससे कुल वोट 87 रह गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 3 सीटों पर NC ने मारी बाजी, 1 पर जीता BJP प्रत्याशी


Topics:

---विज्ञापन---