---विज्ञापन---

देश

‘मैं भाई-बहन की कलह का शिकार हूं’, CM हिमंत सरमा का प्रियंका-राहुल पर बड़ा हमला, कांग्रेस का पलटवार

हिमंत सरमा के इस बयान पर अब कांग्रेस का भी पलटवार सामने आया है. असम कांग्रेस चुनाव प्रभारी भूपेश बाघेल ने सीएम सरमा को डरपोक बताया. उन्होंने कहा कि प्रियंका की नियुक्ति से सरमा की नींद उड़ी हुई है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 22, 2026 22:03

स्विट्जरलैंड के दावोस में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर नई दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. दावोस में एक कार्यक्रम के दौरान हिमंत सरमा ने सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के बीच विवाद का खुलासा किया. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि गांधी परिवार के भाई-बहन की कलह का मैं शिकार हूं. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में असम के मुख्यमंत्री ने उन दिनों की बात की जब वो कांग्रेस के एक्टिव नेता हुआ करते थे.

‘विश्व की सबसे बड़ी फ्लॉप फैमिली’


सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच फूट का दावा किया तथा खुद को इसका ‘शिकार’ बताया. उन्होंने प्रियंका को केरल के वायनाड से असम चुनाव समिति की जिम्मेदारी सौंपे जाने को राहुल की रणनीति करार दिया. उन्होंने कहा, ‘राहुल, प्रियंका को केरल में नहीं चाहते. मैं 22 वर्ष तक कांग्रेस में रहा, इसलिए मुझे अंदर की बात पता है. वे केसी वेणुगोपाल और उनके गठजोड़ को हिलाना नहीं चाहते, जिसमें प्रियंका बाहरी हैं. इसलिए उन्हें असम भेजा गया. केरल की सांसद को वहां कोई जिम्मेदारी नहीं मिली, इसे और कैसे समझा जाए?’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ट्रोल होने पर युवक ने दे दी जान, बस में लगा था छेड़छाड़ का आरोप; वीडियो बनाने वाली महिला गिरफ्तार

कांग्रेस ने किया पलटवार


CM सरमा ने तो कांग्रेस परिवार को यहां तक कह दिया कि वो ‘विश्व की सबसे बड़ी फ्लॉप फैमिली’ है. हिमंत सरमा के इस बयान पर अब कांग्रेस का भी पलटवार सामने आया है. असम कांग्रेस चुनाव प्रभारी भूपेश बाघेल ने सीएम सरमा को डरपोक बताया. उन्होंने कहा कि प्रियंका की नियुक्ति से सरमा की नींद उड़ी हुई है. भूपेश बाघेल ने कहा, ‘हिमंत बेहद घबराए हुए हैं. प्रियंका और हमारी नियुक्तियों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह है. हाईकमान असम को गंभीरता से ले रहा है.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 22, 2026 09:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.