---विज्ञापन---

स्टूडेंट्स के सुसाइड पर CJI ने जाहिर की चिंता, कहा-‘पता नहीं हमारे संस्थान कहां गलती कर रहे’

हैदराबाद: स्टूडेंट्स के सुसाइड पर देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को चिंता जाहिर की है। हैदराबाद में नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च के कनवोकेशन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में आईआईटी बॉम्बे में दलित छात्र ने सुसाइड किया था। उन्होंने कहा कि मेरा दिल इन छात्रों के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 25, 2023 21:15
Share :
Chief Justice, DY Chandrachud on Fake News
Chief Justice, DY Chandrachud

हैदराबाद: स्टूडेंट्स के सुसाइड पर देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को चिंता जाहिर की है। हैदराबाद में नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च के कनवोकेशन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में आईआईटी बॉम्बे में दलित छात्र ने सुसाइड किया था। उन्होंने कहा कि मेरा दिल इन छात्रों के परिवार के बारे में सोचकर दुखी होता है। वह बोले मुझे ये सोचकर हैरानी होती है कि आखिर हमारे संस्थान कहां गलती कर रहे हैं कि छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

ये घटनाएं सिर्फ आंकड़े नहीं स्ट्रगल की कहानी है

12 फरवरी को आईआईटी बॉम्बे में गुजरात के फर्स्ट ईयर के छात्र दर्शन सोलंकी ने सुसाइड किया था। आगे चीफ जस्टिस ने कहा कि देखने में आ रहा है कि समाज के वंचित तबकों से ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। ये घटनाएं सिर्फ आंकड़े नहीं हैं। ये सदियों के स्ट्रगल की कहानी है।

---विज्ञापन---
Chief Justice, DY Chandrachud, Hyderabad, IIT, student suicide

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

छात्रों की परेशानियों को लेकर संवेदनशील होना पड़ेगा 

चीफ जस्टिस ने कहा कि न सिर्फ एजुकेशन करिकुलम ऐसा होना चाहिए जो छात्रों के मन में प्यार और करुणा का भाव जगाए, बल्कि शिक्षकों को भी छात्रों की परेशानियों को लेकर संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भेदभाव का सारा मसला सीधे तौर पर शिक्षण संस्थानों में संवेदना और करुणा की कमी से जुड़ा हुआ है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Feb 25, 2023 09:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें