Chirag paswan wrote letter to Tejashwi yadav: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान के बीच एक और बड़ी सियासी घटना घटी है। बिहार में आज लोकसभा की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच मां को गाली देने के मामले में लोजपा नेता चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखी है।
चिट्ठी में तेजस्वी ने लिखा कि मैं ऐसी बातों को सार्वजनिक करने का पक्षधर कभी नहीं रहा हूं लेकिन कुछ बातें जनता के बीच आनी जरूरी है। मैंने हमेशा आपको छोटा भाई माना और आपके और मेरे परिवार में कोई फर्क नहीं समझा। कुछ दिनों पहले जमुई की चुनावी सभा में कुछ असामाजिक तत्वों ने मुझे और मेरे परिवार को लेकर आपके सामने ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। मुझे दुख तब हुआ जब आपकी पार्टी की प्रत्याशी जो स्वयं एक महिला इस घटना को नजरअंदाज करती रही। भीड़ की पहली पंक्ति में खड़े लोग चिल्ला-चिल्लाकर मुझे और मेरी मां को गाली दे रहे थे और आप खामोशी से खड़े थे।
चिराग ने आगे कहा कि उस वक्त मंच पर इतना भी शोर नहीं था कि आपकी कानों में वो बात नहीं आई हो। मंच पर आपसे कुछ ही दूर इस प्रकार के शब्द कहे जा रहे थे।
मेरे ही नहीं किसी और परिवार के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग अनुचित है। इस प्रकार के मामले में नेताओं की खामोशी असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती है। जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सभी को मर्यादा का परिचय देना चाहिए।
चिराग ने तेजस्वी की मां राबड़ी देवी का जिक्र करते हुए लिखा कि मैंने श्रीमती राबड़ी देवी जी और अपनी मां में कोई फर्क नहीं समझा। ऐसे में मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी। मैं मानता हूं कि राजनीतिक दलों के विचार अलग हो सकते हैं लेकिन वैमनस्य होना उचित नहीं है। आपकी पार्टी के समर्थकों ने 90 के जंगलराज की यादें ताजा करा दी। उस दौर में मां-बेटियां घर से नहीं निकल पाती थी। आज इस घटना के बाद पुत्र होकर मुझे मां के बारे में ऐसी बाते सुनने को मिल रही है जो बहुत ही पीड़ादायक है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप मेरी माताजी का अपमान करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।