---विज्ञापन---

देश

‘दस मिनट में ही खत्म हुआ कार्यक्रम’, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर बोले उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी से बात की है। मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा। मेरी पुलिस की कोई गलती नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 4, 2025 21:29
DK Shivkumar
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (फोटो सोर्स- ANI)

IPL में RCB की जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए थे। भगदड़ मच गई और कई लोगों की मौत हो गई। स्टेडियम के बाहर कई लोगों की मौत के बाद स्टेडियम के अंदर जीत का जश्न मनाया गया। घटना को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी से बात की है। मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा। मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। अभी घायलों और मृतकों की सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती। हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं। हमने कार्यक्रम छोटा कर दिया। कार्यक्रम 10 मिनट में ही समाप्त हो गया। हम सब कुछ सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लाखों लोग आए।”

---विज्ञापन---

एक सवाल के जवाब में डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि मैं अपनी पुलिस की गलती नहीं मानता। उन्हें अच्छा किया है।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ के लिए माफी मांगते हुए कहा, “हमने 5,000 से अधिक कर्मियों की व्यवस्था की थी। यह युवा जोशपूर्ण भीड़ है, हम लाठी का इस्तेमाल नहीं कर सकते।” वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “ऐसी घटनाएं कई जगहों पर हुईं हैं। मैं उन घटनाओं से तुलना करके आज की घटना का बचाव नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में 50-60 लोग मारे गए, तब भी मैंने आलोचना नहीं की थी। अगर कांग्रेस आलोचना करती है तो वह अलग बात है। क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने आलोचना की थी?”

First published on: Jun 04, 2025 06:57 PM

संबंधित खबरें