---विज्ञापन---

देश

चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों के नाम, भारत बोला- ‘सच्चाई नहीं बदलेगी’

पाकिस्तान से तनाव के बीच चीन अपनी चाजबाजी से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदल दिए हैं। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि नाम बदलने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 14, 2025 11:40
China renames Arunachal Pradesh places
China President Xi Jinping

ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ है। हालांकि सेनाएं अभी बॉर्डर पर तैनात है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश में चीन ने फिर हिमाकत की है। चीन ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदले हैं। भारत ने इसको लेकर चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने चीन की कोशिशों पर कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से सच्चाई नहीं बदल जाएगी।

अरुणाचल को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है चीन

भारत ने अरुणाचल प्रदेश के मामले में चीन को संदेश देते हुए कहा कि सच नहीं बदलने वाला है। यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने के बाद यह टिप्पणी की है। चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है।

---विज्ञापन---

भारत ने लगाई क्लास

इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से स्वीकार करते हैं। जायसवाल ने आगे कहा कि रचनात्मक नाम रखने से वास्तविकता नहीं बदलेगी। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।

ये भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई, काफिले में शामिल होगी बुलेटप्रुफ कार

---विज्ञापन---

चीन की हिमाकत

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन की इस हिमाकत पर विदेश मंत्रालय ने उसी अंदाज में जवाब दिया है जैसा कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को दिया था। इसके अलावा सीजफायर पर ट्रंप के दावों को भी भारत सिरे से खारिज करता रहा है।

ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर पर UP समेत कई राज्यों में BJP की तिरंगा यात्रा, CM योगी बोले- ‘छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं’

First published on: May 14, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें