---विज्ञापन---

देश

चिदंबरम ने तमिलनाडु के कर्ज की तुलना यूपी से किए जाने को बताया भ्रामक, वास्तविक वित्तीय स्थिति का किया खुलासा

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के बढ़ते कर्ज की तुलना उत्तर प्रदेश से की थी. चिदंबरम ने स्पष्ट किया कि किसी राज्य की वित्तीय स्थिति का सही मूल्यांकन केवल कुल कर्ज से नहीं, बल्कि कर्ज-से-जीडीपी अनुपात से किया जाना चाहिए और तमिलनाडु का वित्तीय प्रबंधन जिम्मेदार और स्थिर है. पढ़िए तमिलनाडु से रमन कुमार की रिपोर्ट

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 2, 2026 16:54

रमन कुमार
कांग्रेस नेता और डेटा एनीलिस्ट प्रवीण चक्रवर्ती का बयान पार्टी के लिए भारी साबित हो रहा है . प्रवीण चक्रवर्ती ने कर्ज में डूबे तमिलनाडु की तुलना उत्तरप्रदेश से कर दी, फिर क्या था डीएमके उनके बयान से नाराज हो गई .डीएमके के कई मंत्रियों ने मोर्चा संभाल लिया और बयान को सिरे से खारिज किया. मामले की नजाकत भांपते हुए मोर्चा संभाला पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम ने.

पी चिदंबरम की दलील

पी. चिदंबरम ने कहा कि किसी राज्य की आर्थिक स्थिति का आकलन केवल उसके कुल कर्ज के आधार पर करना मूल रूप से गलत है, क्योंकि इससे व्यापक आर्थिक वास्तविकताओं की अनदेखी होती है. नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ जारी एक बयान में चिदंबरम ने कहा कि सार्वजनिक कर्ज में बढ़ोतरी एक वैश्विक प्रवृत्ति है और इसका इस्तेमाल चुनिंदा रूप से तमिलनाडु जैसे राज्यों की आलोचना के लिए नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस और कनाडा जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं में भी हर साल कुल सार्वजनिक कर्ज बढ़ रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े; साल 2026 में भारत को मिलेंगी 7 बड़ी सौगात, क्या है खास, जनता को कैसे मिलेगा फायदा?

सिर्फ राज्य का सवाल नहीं पूरे देश में यही स्थिति:चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा, “भारत में भी यही स्थिति है. देश का कुल कर्ज और सभी राज्यों का संयुक्त कर्ज हर वर्ष बढ़ता है. यह अपने आप में असामान्य नहीं है.”
पूर्व वित्त मंत्री के अनुसार, किसी राज्य की वित्तीय सेहत का सही पैमाना कुल कर्ज की राशि नहीं, बल्कि कर्ज और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुपात है. उन्होंने कहा, “यही स्वीकार्य और सार्थक मापदंड है,” और जोड़ा कि तमिलनाडु का कर्ज-से-जीएसडीपी अनुपात 2021-22 से 2025-26 तक स्थिर बना हुआ है.

---विज्ञापन---

चिदंबरम ने आगे कहा कि वित्तीय अनुमानों के अनुसार राज्य का राजकोषीय घाटा लगातार कम हो रहा है और तमिलनाडु के 2025-26 तक नीति आयोग के तीन प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “यह एक सराहनीय उपलब्धि है और जिम्मेदार वित्तीय प्रबंधन को दर्शाती है.” हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वित्तीय प्रशासन में हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है, लेकिन तमिलनाडु की तुलना उत्तर प्रदेश से किए जाने को उन्होंने भ्रामक और अनुचित बताया. उनका कहना था कि दोनों राज्यों की आर्थिक संरचना, राजस्व आधार और विकास की दिशा अलग-अलग है.

यह भी पढ़े; क्या अपने ही चक्रव्यूह में फंस गई कांग्रेस? कर्नाटक में EVM पर 83% लोगों का भरोसा, BJP ने राहुल गांधी को घेरा

चिदंबरम की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता और डेटा विश्लेषक प्रवीण चक्रवर्ती के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के बढ़ते कर्ज की तुलना उत्तर प्रदेश से की थी. इस पर डीएमके की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी, जिसके बाद चिदंबरम ने पार्टी का रुख स्पष्ट करने और इंडिया गठबंधन के भीतर तनाव कम करने के लिए हस्तक्षेप किया.

First published on: Jan 02, 2026 04:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.