Chhattisgarh vidhan sabha chunav result 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। थोड़ी देरा बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। अभी तक के रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। बीजेपी मध्य प्रदेश में 230 सीटों में 156 पर आगे है तो वहीं कांग्रसे 71 पर आगे चल रही है।
राजस्थान में बीजेपी 101 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए कांग्रेस को पीछे कर दिया है और वह 49 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के वक्त से ही कांग्रेस बीजेपी से आगे थी। वहीं अब बीजेपी ने उसे पछाड़ दिया है।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है…" pic.twitter.com/HuG81qxvOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल पीछे, जानिए अबतक की पूरी अपडेट