Chhattisgarh vidhan sabha chunav result 2023: 4 राज्यों की चल रही मतगणना में बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बनाती दिख रही है। छत्तीसगढ़ जहां बीजेपी को एग्जिट पोल में भी हारता दिखाया जा रहा था और उसके कई नेताओं के मन में थोड़ा डर भी था वहां भी पार्टी सत्ता में आने जा रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी 90 सीटों में से 54 पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आईये छत्तीसगढ़ में चल रही काउंटिंग के बीच आपको बता दें उन 10 बड़े नामों के बारे में जो अपनी सीट पर आगे या पीछे चल रहे हैं।
1-सक्ती से कांग्रेस के चरण दास महंत 7151 वोटों से आगे।
2-पाटन से कांग्रेस के भूपेश बघेल 10012 वोट से आगे।
3-आरंग से कांग्रेस के डॉ. शिवकुमार डहरिया 9276 वोटों से पीछे।
4-बैकुंठपुर से कांग्रेस के अम्बिका सिंहदेव 23262 वोटों से पीछे।
5-दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 10620 वोटों से पीछे।
6-अंबिकापुर से कांग्रेस के टीएस सिंह देव 7420 वोटों से पीछे।
7-लोरमी से बीजेपी के अरुण साव 29005 वोट से आगे।
8-नारायणपुर से बीजेपी के केदार कश्यप 10880 वोटों से आगे।
9-रायपुर नगर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 28742 वोट से आगे।
10-राजनांदगांव से बीजेपी के डॉ. रमन सिंह 30398 वोट से आगे।
ये भी पढ़ें-चुनाव का हॉटस्पॉट बन गई है तेलंगाना की यह सीट, त्रिकोणीय मुकाबले में चल रही जबर्दस्त खींचतान