अमित पांडे, नई दिल्ली:
Anil Masih Video Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का मामला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में है। जिस पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने सख्त टिप्पणी करते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ तक कह दिया। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार गड़बड़ी के आरोप लगा रही है। इस बीच पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह का एक और वीडियो सामने आया है।
जिसमें वह बैलेट पेपर पर साइन करते और कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अनिल मसीह की कार्यवाही पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओें ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं कि क्या चंडीगढ़ में 30 जनवरी को मेयर चुनाव निष्पक्ष हुए?
Latest footage featuring Anil Masih during the Chandigarh Mayor Election. His reaction upon realizing he's being recorded by a CCTV camera is priceless. Don't miss it till the end! 😭
---विज्ञापन---— Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) February 5, 2024
अनिल मसीह के खिलाफ हो मुकदमा दर्ज
इससे पहले चुनाव के दौरान अनिल मसीह का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह मतपत्रों पर कलम चलाते नजर आ रहे थे। सुप्रीम कोर्ट में भी इस वीडियो को पेश किया गया। जिसके बाद सीजेआई ने इसे लोकतंत्र का मजाक कह दिया। सीजेआई ने इस मामले में अनिल मसीह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही। उन्होंने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से चंडीगढ़ मेयर चुनाव से जुड़े सभी रिकॉर्ड सुरक्षित करने को कहा है। इस मामले पर शीर्ष कोर्ट में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।
Chandigarh mayoral polls: Supreme Court slams Returning Officer who held the Chandigarh Mayor elections and says it is obvious that Returning Officer has defaced the ballot papers.
Supreme Court says, "Is this the way he conducts the elections? This is a mockery of democracy.… pic.twitter.com/vrAhb8Hag9
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) February 5, 2024
क्या है चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का पूरा मामला
आम आदमी पार्टी (AAP) ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में धांधली कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस-आप गठबंधन के पास 20 वोट होने के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी को 16 वोट से विजेता करार दे दिया गया। इस चुनाव में 8 वोट अवैध भी करार दिए गए। जिससे आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पास 12 वोट ही रह गए। इससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
देखिए मोदी जी किस तरह चुनावों में हेराफेरी करवाते हैं। चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में जो हेराफेरी हुई, वो आपको चौंका देगी। pic.twitter.com/J6YmzN5pXl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2024
मनोज कुमार सोनकर बने मेयर
इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर ने बाजी मारी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम को बड़ा झटका देते हुए किसी भी बैठक और बजट पेश करने पर रोक लगा दी है। सीजेआई ने वीडियो को देखकर ये भी कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर कैमरे की तरफ देख रहे हैं। उनका व्यवहार संदिग्ध नजर आ रहा है।
https://twitter.com/NargisBano70/status/1752278115777499392
फूट-फूटकर रोए थे कुलदीप कुमार
बता दें कि इस चुनाव में हार के बाद कुलदीप कुमार फूट-फूटकर रोए थे। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलकर इसे वोटों की चोरी बताया। आप के प्रत्याशी की हार के बाद लगातार बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर चंडीगढ़ में आप पार्षदों ने भूख हड़ताल भी शुरू की है। आप नेताओं ने इस मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर 17 थाना और एसएसपी से भी शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका ये भी आरोप था कि बीजेपी पार्षद सदन में चल रहे कैमरों को भी हटा रहे थे, ताकि गड़बड़ी को रिकॉर्ड नहीं किया जा सके।
ये भी पढ़ें: लोकतंत्र की हत्या! चंडीगढ़ नगर निगम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मेयर चुनाव में धांधली पर CJI सख्त