CBSE Board Big Change, नई दिल्ली: सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। ये खबर सबसे ज्यादा 12वीं के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए खासा है। बोर्ड ने 12वीं के कॉमर्स स्टूडेंट्स के अकाउंट्स की परीक्षा को लेकर एक बड़ा फैसाल लिया है। CBSE ने एक नोटिस जारी करते हुए करते हुए बताया कि साल 2024 में होने वाले 12वीं के बोर्ड एग्जाम में अकाउंट्स की परीक्षा नार्मल लाईन की आंसर बुक करवाई जाएगी। इसका मतलब छात्र अब बाकी परीक्षाओं की तरह ही अकाउंट्स की परीक्षा भी नार्मल लाईन की आंसर बुक देगें।
अकाउंट्स का आंसर बुक चेंज
बता दें कि, बोर्ड ने विद्यार्थियों को सहूलियत के लिए अकाउंट्स की परीक्षा के आंसर बुक को प्रिंटड टेबल में बदल दिया था। लेकिन इससे विद्यार्थियों को सहूलियत ये ज्यादा परेशानी होने लगी। इससे परीक्षा में विद्यार्थियों का सामय काफी खराब हो रहा था, वहीं अध्यापकों को भी पेपर चेक करने में काफी परेशानी हो रही थी। अकाउंट्स के आंसर बुक चेंज होने की वजह से हो रही परेशानी को बोर्ड के ध्यान में लाया गया। इसके लिए CBSE ने देश के कई हिस्सों में कुछ दिनों की वर्कशाप्स की जिसमे कई अध्यापकों ने हिस्सा लिया और इस मामले को बोर्ड के सामने रखा।
यह भी पढ़ें: पैसे-खाना नहीं, गुजारा कैसे करूं…एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में बयां किया दिल का दर्द और दे दी जान
रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी
इस विषय पर विचार करते हुए बोर्ड ने साल 2024 में अकाउंट्स की परीक्षा के लिए प्रिंटड टेबल बुक को हटा दिया और उसकी जगहल फिर से नार्मल लाईन की आंसर बुक को लागू कर दिया। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही CBSE ने 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के डाटा सबमिट की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। इसके बाद अब स्कूलों के हैड्स 25 अक्तूबर तक बिना लेट फीस का भुगतान किए हुए अपना डाटा सबमिट कर सकते हैं।