---विज्ञापन---

पटना में राबड़ी देवी के घर CBI का छापा, IRCTC घोटाले को लेकर चल रही है जांच

पटना: लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है। घर बाहर एक नोटिस चस्पा है। सीबीआई की टीम 2-3 गाड़ियों से पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 6, 2023 11:19
Share :
Rabri Yadav

पटना: लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है। घर बाहर एक नोटिस चस्पा है। सीबीआई की टीम 2-3 गाड़ियों से पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम पूछताछ के लिए पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, अधिकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) घोटाला मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं। यह मामला पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से जुड़ा है।

---विज्ञापन---

CBI ने मई 2022 में लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत लालू के करीबियों और परिजनों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। राबड़ी देवी आवास पर ही हैं, जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी विधानसभा की कार्यवाही के लिए निकल चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Mar 06, 2023 11:16 AM
संबंधित खबरें