हिमाचल प्रदेश का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नवरात्रि के दौरान देश भर में रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला का आयोजन किया गया. इस दौरान एक कलाकार को दिल का दौड़ा पड़ा और उसकी मौत हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल का दौरा पड़ने के कुछ देर तक किसी को यह समझ ही नहीं आया कि शख्स को दिल दौरा पड़ा है..
पूरी घटना हिमाचल प्रदेश के चंबा के चौगान मैदान में हो रही ऐतिहासिक श्री रामलीला के दौरान की है. मंच पर रामलीला चल रही है. लोकप्रिय कलाकार अमरेश महाराज राजा दशरथ की भूमिका में मंच पर थे. इसके साथ ही अन्य कई कलाकार भी मंच पर मौजूद थे..
मंचन के दौरान ही अमरेश को दिल का दौरा पड़ा और वह बगल में बैठे कलाकार के कंधे पर गिर पड़े. साथी कलाकार चौंक गया. उसने तुरंत मदद मांगी लेकिन किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. हालांकि जब काफी देर तक अमरेश सीधे खड़े नहीं हुए तो सबके होश उड़ गए.
आनन फानन में मदद के लिए तेजी से आवाज दी गई, मंच पर बैठे कलाकारों में हड़कंप मच गया. सभी अमरेश की तरफ दौड़े. इसके बाद मंच का पर्दा गिरा दिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन लोकप्रिय कलाकार अमरेश महाजन की जान नहीं बचाई जा सकी. उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: रामलीला के मंच पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाई ‘लंका’
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि किस तरह धार्मिक आयोजन के दौरान एक कलाकार की स्टेज पर सबके सामने मौत हो गई. चंबा जिले के रहने वाले अमरेश कुमार पिछले 50 सालों से रामलीला में कलाकार रहे हैं और नियमित रूप से दशरथ और रावण की भूमिका निभाते रहे हैं.