---विज्ञापन---

देश

30 लोगों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार और सिर फूटे; 3 की मौत, आंध्र प्रदेश के एलुरु में हादसा

Bus Accident News: आंध्र प्रदेश के एलुरु में भयानक बस हादसा हुआ, जिसमें करीब 30 लोग सवार थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग गंभीर घायल हुए हैं।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 6, 2025 09:23
Bus Accident
Bus Accident

Bus Accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के एलुरु में भयानक बस हादसा हुआ, जिसमें करीब 30 लोग सवार थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। राहगीरों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया है। हादसा प्राइवेट ट्रैवल बस को पीछे से टक्कर मारे जाने से हुआ।

टक्कर सीमेंट से भरी लॉरी ने मारी, जिससे बस का बैलेंस बिगड़ा और वह बीच सड़क पलट गई। बस हैदारबाद से काकीनाडा जा रही थी कि हाईवे पर हादसा हो गया। बस पलटते ही सवारियां भी खिड़कियों से निकल कर इधर उधर गिर गईं। कुछ लोग बस में ही फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और राहगीरों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने लॉरी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

 

आंध्र प्रदेश में ही हुआ एक और हादसा

बता दें कि एलुरु के अलावा चित्तूर जिले के मद्दिमडुगु घाट इलाके में भी एक हादसा हुआ है। एक लॉरी करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में भी 3 लोगों की मौत हो गई है। लॉरी बेंगलुरु से एलुरु जाते समय हादसे का शिकार हुआ। इसमें मछली का चारा लदा हुआ था, लेकिन सड़क पर मोड़ काटते समय अचानक ब्रेक फेल हो गया और लॉरी का बैलेंस बिगड़ने से वह सड़क से उतरकर खाई में गिर गई।

खाई में गिरते ही लॉरी का केबिन चकनाचूर हो गया। ड्राइवर और क्लीनर मौके पर ही मारे गए। एक घायल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डैमेज लॉरी को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने से हादसा होने का अंदेशा है। केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 06, 2025 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें