Burqa dance during Ganesh procession in Tamil Nadu Watch Video: देश में गणेश पूजा की धूम है। सनातन धर्म को मानने वाले विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमाएं घरों और चौक-चौराहों पर स्थापित कर उनकी पूजा पाठ कर रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गणेश चतुर्थी समारोह में एक शख्स बुर्का पहनकर पहुंच गया। उसने जमकर डांस किया। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
देखिए VIDEO…
The man seen in a video wearing a burqa (Religious dress for females, mostly Muslims) and dancing during Ganesh Chathurthi celebrations in Tamil Nadu's Vellore district on September 21, has been identified as 'Arunkumar' and arrested for inciting religious sentiments.
India. pic.twitter.com/EJnjsOxCLG---विज्ञापन---— Funny News Hub (@Funnynewshub) September 24, 2023
21 सितंबर का मामला, अब वीडियो आया सामने
यह पूरा मामला तमिलनाडु के वेल्लोर जिले का है। 21 सितंबर को गणेश चतुर्थी समारोह में शोभायात्रा में एक शख्स बुर्के में नाच रहा था। उसके खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह विरुथमपट्टू का रहने वाला है। कालीचूर नाम के शख्स ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर एक टीम ने जांच शुरू की और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
बुर्के के पीछे शख्स अरुण कुमार निकला
आरोपी शख्स की पहचान विरुथमपट्टू के अरुणकुमार के रूप में हुई। अरुणकुमार को दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सख्त चेतावनी भी दी कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Cassandra Mae Spittmann, जिनका PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र?, सामने आया VIDEO