Income Tax Slab Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट 2024-25 (New Income Tax Slab 2024-25) पेश किया। लोकसभा चुनाव की वजह से सरकार ने इस बजट में लोकलुभावन घोषणाएं नहीं कीं। इस बजट से आम आदमी को कोई फायदा नहीं मिला है। सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है।
मोदी सरकार ने आयकर स्लैब (Income Tax Slabs FY 2023-24 Latest Update) में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे आम आदमी को निराशा हाथ लगी है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही इनकम टैक्स भरना और आसान हो गया है। साथ ही लोगों को रिफंड भी शीघ्र किया जाता है।
यह भी पढ़ें : Budget 2024: इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर वित्तमंत्री का बड़ा ऐलान
No changes in Income Tax rates, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presents Interim Budget 2024-25. pic.twitter.com/H90QxEmaCt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 1, 2024
न्यू टैक्स रिजीम में कोई चेंज नहीं
न्यू टैक्स रिजीम में पहले भी 7 लाख रुपये की आय तक कोई टैक्स (Budget 2024 Income Tax Slabs) नहीं लगता था और सरकार ने इस बार भी पुराने टैक्स स्लैब को बरकरार रखा। मिडिल क्लास को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है, लेकिन सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि मैं इंपोर्ट ड्यूटी समेत डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करता हूं।
Interim Budget | "I propose to retain the same tax rates for direct and indirect taxes including import duties," says FM.#Budget2024 pic.twitter.com/EseKRQblWQ
— ANI (@ANI) February 1, 2024
ये है ओल्ड टैक्स रिजीम
सरकार ने ओल्ड टैक्स रिजीम में भी कोई बदलाव नहीं किया है। ओल्ड टैक्स रिजीम के कुल 5 स्लैब हैं। इसके तहत तीन लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं लगता है। 3 से 6 लाख रुपये की आय तक 5 प्रतिशत, 6-9 लाख रुपये तक 10 प्रतिशत, 9-12 लाख तक 15 प्रतिशत, 12-15 लाख तक 20 प्रतिशत और 15 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स लगते हैं।