---विज्ञापन---

देश

आकाश आनंद को आज बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है मायावती, बसपा की बड़ी बैठक

बसपा सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक कर रही है। मीटिंग मेें मायावती भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। बैठक में कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 16, 2025 12:22
BSP big meeting Lucknow Akash Anand
Mayawati And Akash Anand

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती आज बड़ी बैठक कर रही है। वे लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है। बैठक में वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए है। हालांकि इस बैठक में उनके भतीजे आकाश आनंद शामिल नहीं हुए हैं। बता दें कि आकाश आनंद की वापसी के बाद पार्टी की यह पहली बड़ी बैठक है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बुधवार को होने वाली बैठक में मायावती बड़े फैसले ले सकती है।

आकाश ने पोस्ट कर मांगी थी माफी

बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मायावती से माफी मांगी थी। आकाश ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं अपने दिल से मायावती को राजनीतिक गुरु और आदर्श मानता हूं। अब आगे से बहनजी के दिए दिशा-निर्देश का पालन करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसी कोई गलती आगे नहीं करेंगे जिससे पार्टी और बहनजी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। इसके बाद मायावती ने लंबा पोस्ट कर आकाश को माफ कर दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘ कानून कर रहा अपना काम’, जानें नेशनल हेराल्ड केस पर क्या बोले रवि शंकर प्रसाद?

मायावती ने किया था माफ

मायावती ने अपनी पोस्ट में आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न नहीं उठता है। मायावती ने कहा कि मैं अपने निर्णय पर अटल हूं। इसके साथ ही उन्होंने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियों को माफ करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि गुटबाजी जैसी घोर पार्टी गतिविधियों ने आकाश के पॉलिटिकल कैरियर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलहाल आकाश आनंद की बसपा में वापसी हो गई है। उन्हें कोई पद नहीं सौंपा गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज मायावती कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘महिलाओं के साथ छेड़खानी, मंदिरों को बनाया निशाना…’, मुर्शिदाबाद में हिंसा वाले दिन क्या हुआ, जानें पीड़ितों की जुबानी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 16, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें