BSF Pakistan Border Clash: पाकिस्तान की ओर से जब सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था उस दौरान भारतीय सेना भी दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दे रही थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के ऐसे छक्के छुड़ाए कि उसकी रातों की नींद गायब हो गई। हालांकि भारत की ओर से सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया गया। वहीं अब सांबा सेक्टर में भी पाकिस्तान को बीएसएफ ने ऐसा करारा जवाब दिया है कि पाकिस्तान के 15 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
बीएसएफ ने तबाह किए पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड
बता दें कि बीएसएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह तस्वीरें हैं। बीएसएफ के जवानों के द्वारा पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए हैं। खबर है कि भैरोनाथ जो आतंकी लांच पैड था उसे तबाह किया गया। इस लॉन्च पैड में आठ आतंकी मार गिराए जाने की खबर है।
पाकिस्तान की ओर से जब सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था उस दौरान भारतीय सेना भी दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दे रही थी। pic.twitter.com/kxAVVVNSOR
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) May 15, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच राहत की खबर: वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू
दुम दबाकर भागे पाकिस्तानी रेंजर
बीएसएफ के जवानों के द्वारा पाकिस्तानी सेना को ऐसा मुंह तोड़ जवाब दिया गया कि पाकिस्तानी रेंजर अपनी पोस्टों को छोड़ दुम दबाकर भाग गए। उन्होंने भागने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी सेना के रेंजर आतंकियों के शव भी ले जाते नजर आए।
बीएसएफ के जवानों ने इससे पहले सांबा सेक्टर में पाक की ढांढर पोस्ट को तबाह किया था। pic.twitter.com/7VPYXHqfum
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) May 15, 2025
सांबा में भी मार गिराए 7 आतंकी
बीएसएफ के जवानों ने इससे पहले सांबा सेक्टर में पाक की ढांढर पोस्ट को तबाह किया था। पोस्ट को तबाह करने के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों ने 7 आतंकी मार गिराए थे जो एक बड़ी कामयाबी थी। इसके बाद उन्होंने अखनूर के अपोजिट सियालकोट जिले में पाकिस्तान के लूणी लॉन्च पैड को तबाह किया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मणिपुर के चंदेल जिले में 10 सशस्त्र कैडर मारे