Manipur: मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। 19 जुलाई को सामने आए निर्वस्त्र दो महिलाओं के परेड वीडियो ने नारी अस्मिता पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब एक नया मामला सामने आया है। इस बार एक महिला बीएसफ जवान की गंदी हरकत का शिकार बनी है। मामला इंफाल का है। किराने की दुकान के अंदर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करते हुए बीएसएफ जवान कैमरे में कैद हुआ। फिलहाल आरोपी जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। बीएसएफ ने जांच भी शुरू की है।
बीएसएफ ने शुरू की विभागीय जांच
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति वर्दी में और इंसास राइफल लिए हुए महिला को गलत तरीके से छू रहा है। वीडियो के जरिए उसकी पहचान हेड कांस्टेबल सतीश प्रसाद के रूप में हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना 20 जुलाई को इंफाल में एक पेट्रोल पंप के पास एक किराने की दुकान पर हुई। आरोपी हेड कांस्टेबल सतीश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद बीएसएफ ने आरोपी के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कड़ी निगरानी में रखा गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने मामले में अब तक सात गिरफ्तार
19 जुलाई को मणिपुर के थौबल जिले में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार से पहले दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक नाबालिग है।
पुलिस का कहना है कि जिन लोगों की पहचान कर ली गई है, उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करके शेष दोषियों की पहचान करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
मणिपुर पुलिस ने दावा किया है कि यौन हिंसा के मामलों पर कई जीरो एफआईआर दर्ज की गई हैं, लेकिन जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है, क्योंकि पीड़ित और बचे लोग अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं। हम उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं जो फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Anju Case: पाकिस्तान गई अंजू निकली झूठी, सच जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन