शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने बड़ा ऐलान किया है। वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं के फीडबैक के बाद यह निर्णय लिया गया है।
Aaj Ki Taza Khabrein: आए दिन देशभर में, दुनिया के अलग-अलग कोनों में कई तरह के घटनाक्रम, हादसे, कार्यक्रम, घोषणाएं आदि होते रहते हैं। आज भी दिनभर यही होता रहेगा। वैसे आज की बड़ी खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड खत्म होना है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आज ज्ञानवापी तहखाने में पूजा करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 26 फरवरी 2024 के फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें पूजा की अनुमति दी गई थी। इसके इसके अलावा देश-दुनिया में क्या हो रहा है, आदि जानने के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में 18 दिन की मासूम बच्ची को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार अंधविश्वास के चलते बच्चे को इलाज के नाम पर सलाखों से दागा गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। बता दें 19 अप्रैल से देशभर में पहले चरण का मतदान है। 4 जून को मतगणना होगी।
बांदा-मंडल कारागार के जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें 28 मार्च को बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने के बाद उसकी मौत हो गई थी।
लोकसभा चुनावों को लेकर सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल कर पीएम मोदी को 80 मनकों की माला पहनाएगी।
तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल नंबर 2 में रहेंगे। वह जेल में अकेले रहेंगे। बता दें सोमवार को ईडी कस्टडी खत्म होने के बाद अदालत ने सीमएम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने व्यासजी के तहखाने में पूजा पर रोक नहीं लगाई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पूजा पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर हिंदू पक्ष को एक नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को रुद्रप्रयाग में रैली करेंगे। आगामी 6 अप्रैल को ग़ाज़ियाबाद में रोड शो करेंगे। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 8 अप्रैल को चुनावी सभा करेंगे। 3 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ में रैली करेंगे। 3 अप्रैल को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। 4 अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो करेंगे।
अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भड़क गईं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूछताछ पूरी हो गई तो उनको जेल क्यों भेजा गया? इस तानाशाही का करारा जवाब भाजपा को मिलेगा। चुनाव में जनता उसे सबक सिखाएगी।
#watch | On Delhi CM Arvind Kejriwal sent to judicial custody till April 15, Sunita Kejriwal, wife of Delhi CM Arvind Kejriwal; says, "...Why has he been sent to jail? The people of the country will answer to this dictatorship." pic.twitter.com/KJl04akrBq
— ANI (@ANI) April 1, 2024
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया है। केजरीवाल को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी की होती, अगर आदत तुम्हारी, तिहाड़ तक न जाती, यात्रा तुम्हारी।
BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करकेा बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ गया है। कल भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में घिरे अरविंद केजरीवाल का पुराने गुनाह में घिरे लोगों ने समर्थन किया। अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेकिन अभी और कई सच सामने आएंगे।
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कल ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के समर्थन में तमाम राजनीतिक दलों ने उनका समर्थन किया। इसके लिए भावनात्मक आधारों का भी प्रयोग करने का प्रयास किया गया। आज कोर्ट का निर्णय तथ्यों के आधार पर… pic.twitter.com/hUrUPbeanM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
मध्य प्रदेश की धार भोजशाला में ASI सर्वे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। कमाल मौलाना वेलफेयर सोसायटी की ओर से याचिका दायर की गई थी, लेकिन मुस्लिम पक्ष को मामले में बड़ा झटका लगा है। भोजशाला में सर्वे जारी रहेगा। सर्वे पर तत्काल रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है, लेकिन सर्वे समय अवधि में पूरा करने का निर्देश भी दिया है।
Supreme Court refuses to stay ASI (Archaeological Survey of India) survey in the disputed sites Bhojshala and Kamal Maula Masjid of Dhar, Madhya Pradesh. Supreme Court issues notice on plea against Madhya Pradesh High Court order directing the Archeological Survey of India to… pic.twitter.com/LEtXY6YeN0
— ANI (@ANI) April 1, 2024
पंजाब में आप के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने आज कांग्रेस जॉइन कर ली। आज पंजाब कांग्रेस के प्रभारी, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, पंजाब PCC अध्यक्ष राजा बरार की मौजूदगी में धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस जॉइन की।
आज पंजाब के प्रभारी @devendrayadvinc जी, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन @Pawankhera जी, पंजाब PCC अध्यक्ष @RajaBrar_INC जी और CLP नेता @Partap_Sbajwa जी की उपस्थिति में @DharamvirGandhi जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।आपका बहुत-बहुत स्वागत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/YJTKTEdamK
— Congress (@INCIndia) April 1, 2024
अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब उन्हें तिहाड़ जेल में भेज दिया जाएगा। तिहाड़ की 2, 3 और 5 नंबर जेल में उन्हें रखा जा सकता है। तिहाड़ में DG लेवल के अधिकाारी पहुंच चुके हैं, जो केजरीवाल को वहां रखे जाने की तैयारियों की जायजा ले रहे हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा को आज एक झटका लगेगा। विंध्य के भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। रीवा जिले में भाजपा को यह झटका लगेगा। रीवा जिले के भाजपा नेता को शाम 4 बजे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पार्टी में शामिल करेंगे।
ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से वकील हुजैफा अहमदी ने कहा कि व्यास तहखाने के मामले में कब्जा देने के आदेश में 7 दिन का समय दिया गया, लेकिन हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी। वहां पूजा हो रही है।
अहमदी ने कहा कि पिछले 30 साल से पूजा नहीं हुई थी। ऐसे में सुप्रीम अदालत निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाए। तहखाना मस्जिद के परिसर में है और इसमें पूजा करने की इजाजत देना उचित नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया और कहा कि हम नॉन मिसलेनियस जे पर सुनेंगे।
CJI ने कहा कि हाईकोर्ट ने यह पाया है कि पहले कब्जा व्यास परिवार के पास था। वहीं अहमदी ने कहा कि यह उनका दावा है। कोई साक्ष्य नहीं है। यह मस्जिद की जगह है। मैं इतिहास में नहीं जाना चाहता। ऐसा आदेश सिविल कोर्ट कैसे दे सकता है?
AAP विधायक ऋतुराज झा ने दावा किया है कि भाजपा ने उन्हें 25 करोड़ का ऑफर दिया है। पूर्वांचल कोटे से मंत्री बनने का ऑफर भी दिया है। आप के 10 विधायकों को भाजपा जॉइन कराने पर मंत्री बनने का ऑफर दिया। आज सुबह किसी को यह बात नहीं बताने की धमकी भी दी गई। 923477355013 नंबर से कॉल आया था।
अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में आज एक आवेदन दायर किया। इसमें उन्होंने न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान स्पेशल डाइट, दवाइयां, किताबें और धार्मिक लॉकेट पहनने की अनुमति मांगी है। रामायण, महाभारत और हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड 3 किताबों की मांग की है। भागवत गीता भी मांगी है।
आज साढ़े 3 बजे तृणमूल कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचेंगे। डेरेक ओ ब्रायन, डोना सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि बंगाल में भाजपा नेता अपने भाषणों में खुले तौर पर ED-CBI की धमकी दे रहे हैं। शिकायत बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार के खिलाफ की जाएगी, जिन्होंने 30 मार्च को गंगारामपुर में कहा था कि विरोधी लोगों को ED से गिरफ्तार कराया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया गया। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। केजरीवाल की ED कस्टडी आज खत्म हुई, लेकिन आज फिर उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। उन्हें 15 अप्रैल तक कस्टडी में भेज दिया गया है,, जहां से फिर उन्हें तिहाड़ जेल में भेज दिया जाएगा। पहले ED को 6 दिन की कस्टडी, फिर 4 दिन की केजरीवाल की कस्टडी मिल चुकी है।
मध्य प्रदेश के सीहोर में आज एक बस हादसाग्रस्त हो गई। ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। नरसिंहगढ़ से सीहोर आ रही संध्या ट्रेवल्स की बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह एक ब्रिज की दीवार से टकरा गई। हादसे में लगभग 20 यात्री घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में आज से घर और जमीन खरीदने के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी, क्योंकि आज से नई कलेक्टर रेट गाइड लाइन लागू हो गई है। ऐसे में आज से प्राइम लोकेशन पर बनी प्रॉपर्टी महंगी हो गई है। भोपाल में
1443 जगहों पर जमीन खरीदना महंगा हो गया है। कलेक्टर गाइडलाइन में रेट 5 से 95% बढ़ाए गए हैं।
आवासीय जमीन की कीमत भी बढ़ाई गई है।
मीसा भारती, तेजस्वी यादव के बाद अब चुनावी मैदान में रोहिणी भी उतरने को तैयार है। रोहिणी सारण से चुनाव लड़ सकती हैं। सारण लालू परिवार का पारंपरिक सीट रही है। सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को लालू की बेटी रोहिणी का रोड शो होगा। सारण लोकसभा क्षेत्र में रोहिणी का कल जनसंपर्क अभियान शुरू होगा। रोहिणी के साथ लालू प्रसाद यादव भी नजर आएंगे।
दिल्ली ने आज सुबह करीब सवा 6 बजे जगतपुर गांव के जगतपुर गांव में गली नंबर 3 के घर में तेंदुआ घुस आया। 5 फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और साथ ही फॉरेस्ट अधिकारियों को भी सूचना दी गई, लेकिन तब तक तेंदुए ने 5 लोगों पर हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया। जो लोग जख्मी हुए हैं, उनमें महेंद्र ,आकाश और रामपाल शामिल हैं। यह सभी जगतपुर गांव के रहने वाले हैं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ लोग मौके पर मौजूद हैं। गांव वालों ने मिलकर तेंदुए को एक कमरे के अंदर बंद कर दिया है। अब तेंदुए को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन जारी है ।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुसमुंडा खदान में खड़े डंपर में भीषण आग लग गई, लेकिन फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा होने का डर था। कुसमुंडा खदान में पुरानी 3 नम्बर वर्कशॉप में खड़े 100 टन वजनी क्षमता वाले विमल कंपनी के डंपर में आग लगी। आग से उठने वाले धुंए का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। दरअसल, ठेका कर्मचारियों द्वारा ज्वलनशील सामान निकाले बिना गैस युक्त कटिंग मशीनों द्वारा की जा रही है। इससे चिंगारी डंपर के टायर और डीजल चेंबर में लग गई और आग भड़क गई।
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने की अफवाह फैली हुई है। इस बीच आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीते दिन विनाशकारी तूफान आया। भारी बारिश और ओलावृष्टि से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर घायल हैं, जिनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंची। CM ममता ने मृतकों के परिवारों से सांत्वना भी व्यक्त की। आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आपदा पीड़ित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।
#watch | West Bengal: Devastation in Jalpaiguri in the aftermath of the district hit by storms, yesterday. pic.twitter.com/keK3yuUPZs
— ANI (@ANI) April 1, 2024
बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनाव नामांकन भरने की तारीख बदल दी है। अब वे 2 को नहीं 4 अप्रैल को नामांकन भरेंगे। साथ ही उन्होंने RJD और कांग्रेस से एक खास अपील भी की है।
देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें🙏🏼!बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राज़द के…
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 31, 2024
उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने इस्तीफा दे दिया।
कल मैं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना तियागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह जी को भेज दिया है । आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे मैं है ख़ामोश रहना पाप है । मैं जयंत जी का आभारी हूँ पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने…
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 1, 2024
आज भाजपा मेनिफेस्टो कमेटी की अहम बैठक हो रही है। भाजपा इस बार अपने संकल्प पत्र का नाम मोदी की गारंटी रख सकती है। यह नया नाम मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 हो सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
#watch | BJP's manifesto committee meeting under the chairmanship of Defence Minister Rajnath Singh is underway at the BJP headquarters in Delhi#loksabhaelection2024 pic.twitter.com/fjhxLwAWgd
— ANI (@ANI) April 1, 2024