---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तान के पंजाब में अगले दो सभी स्कूल रहेंगे बंद

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची एक दिन के दौर पर भारत आए हैं। वे आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ...

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 8, 2025 22:07
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज 8 मई गुरुवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। कल की बड़ी खबर भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इसमें जैश और लश्कर के ठिकाने भी शामिल थे। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आज केंद्र सरकार ने सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी जाएगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। रूस ने विक्ट्री डे परेड पर अगले 72 घंटे के लिए सीजफायर का ऐलान किया है। रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन से भी ऐसा ही करने की उम्मीद जताई है। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

20:19 (IST) 8 May 2025
पाकिस्तान के पंजाब में अगले दो सभी स्कूल रहेंगे बंद

पाकिस्तान के पंजाब में अगले दो दिन 9-10 मई को सभी स्कूल बंद रहेंगे। स्थानीय सरकार ने यह आदेश जारी किया।

18:48 (IST) 8 May 2025
बूंदी में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 की मौत

राजस्थान के बूंदी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत और अन्य लोगों के घायल होने पर बूंदी के जिला कलेक्टर अक्षय गोधरा ने कहा कि अभी तक मिली सूचना के आधार पर कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से एक पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत और कुछ अन्य लोगों के घायल होने की खबर आई है। हम त्वरित कार्रवाई करेंगे।

16:58 (IST) 8 May 2025
'दिल्ली के लिए विकास के एक नए चरण की शुरुआत', खट्टर के साथ बैठक पर क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता?

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अब तक जो भी मामले लंबित थे, उन सभी पर आज चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीडीए, लैंड पुलिंग, विभिन्न विभागों की समस्याओं जैसे मुद्दों को संबोधित किया। पूरे मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके साथ चर्चा की और एक सामान्य रूपरेखा तैयार करने की दिशा में काम किया, जिससे इन लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान हो सके। यह दिल्ली के लिए विकास के एक नए चरण की शुरुआत है।

16:55 (IST) 8 May 2025
कांग्रेस कल निकालेगी 'जय हिंद यात्रा'

कांग्रेस सूत्र के अनुसार, कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को देशभर की सभी प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) इकाइयों में 'जय हिंद यात्रा' निकालेगी।

13:55 (IST) 8 May 2025
पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- सत्य की जीत होगी

Breaking News Live Update: 2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट की सुनवाई पर पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, अगली सुनवाई की तारीख पर फैसला होगा। अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। यह मामला 17 साल से चल रहा है। सत्य की हमेशा जीत हुई है और यह फिर से जीतेगा।

13:41 (IST) 8 May 2025
अमृतसर में रॉकेट की जांच करने पहुुंची सेना

Breaking News Live Update: सेना के जवानों ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है, जहां रॉकेट का मलबा मिला है।

#watch | Army personnel cordon off the area where projectile debris has been found in the border area of Amritsar district pic.twitter.com/mV9CAY2nO8— ANI (@ANI) May 8, 2025
13:09 (IST) 8 May 2025
सीजफायर से सीमा पर बसे गांवों को पहुंचा नुकसान

Breaking News Live Update: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक गांव में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण नागरिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा।

12:14 (IST) 8 May 2025
सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम- सांसद संजय सिंह

Breaking News Live Update: केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक आयोजित करने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, बैठक में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में हमें जानकारी दी जाएगी। कल जिस तरह से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद मसूद अजहर चिल्लाता हुआ और कहता हुआ नजर आया कि वह एक धमकी भरा प्रेस रिलीज जारी करेगा, उससे पता चलता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर पोषित और पोषित आतंकी संगठनों को बड़ा सबक सिखाया है। मैं दिनेश शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं। भारत सरकार और सेना पाकिस्तान की ऐसी कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

#watch | Delhi | On Centre holding all-party meeting on #operationsindoor, AAP MP Sanjay Singh says, "... We will be informed about the action taken by the Indian Army in the meeting... The way they attacked nine terrorist hideouts under Operation Sindoor yesterday, after which… pic.twitter.com/FSFPwEAaPl— ANI (@ANI) May 8, 2025
12:12 (IST) 8 May 2025
सिंधु जल संधि ऐतिहासिक गलती- शिवराज सिंह चौहान

Breaking News Live Update: ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है। हमने 1960 में एक ऐतिहासिक गलती की थी- वह है सिंधु जल संधि, लेकिन अब हम उस गलती को सुधार रहे हैं।

#watch | Delhi | #operationsindoor | Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "...Under the leadership of PM Modi, it is our resolve to uproot terrorism. We made a historical mistake that was done in 1960 - that is, the Indus Waters Treaty, but now, we are rectifying that… pic.twitter.com/OtG98fV0qw— ANI (@ANI) May 8, 2025
12:10 (IST) 8 May 2025
भारी बारिश के कारण एनएच 44 बंद-रामबन एसएसपी

Breaking News Live Update: रामबन के एसएसपी ट्रैफिक राजा आदिल हामिद ने कहा, भारी बारिश के कारण एनएच 44 बंद है। निकासी शुरू हो गई है, और इसमें समय लगेगा। जम्मू और श्रीनगर में यातायात रोक दिया गया है। मैं लोगों से यात्रा करने से पहले सलाह का पालन करने की अपील करता हूं।

#watch | Ramban | SSP Traffic, Raja Adil Hamid says, "...Due to heavy rainfall, NH 44 is closed. Clearance has been started, and it will take time. Traffic has been halted at Jammu and Srinagar.. I appeal to people to follow the advisory before travelling." https://t.co/IHti3H5dKN pic.twitter.com/9s8e7LWVfv— ANI (@ANI) May 8, 2025
10:43 (IST) 8 May 2025
रामबन में लैंडस्लाइड से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

Breaking News Live Update: जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। यह लैंडस्लाइड रामबन क्षेत्र में हुआ है। फिलहाल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें हैं। एनएचएआई की टीम और प्रशासन हाईवे से मलबा हटाने में जुटा है।

09:55 (IST) 8 May 2025
बीकानेर में बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू

बीकानेर जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रहने वाले बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। बीकानेर जिला कलेक्टर द्वारा जो आदेश दिए गए थे उसी के अंतर्गत अब श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में दूसरे प्रदेश से आकर काम करने वाले लोगों का वेरिफिकेशन शुरू किया गया है इसको लेकर पुलिस थाने में एक विशेष काउंटर लगाया गया है। जिसमें बाहर से आए सभी मजदूरों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है तथा स्थानीय प्रत्येक कवि पूरी तरह से मिलान किया जा रहा है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति यहां पर अपना निवास स्थान नहीं बना सके। सामरिक दृष्टि को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

09:46 (IST) 8 May 2025
कटरा में हल्की बारिश हुई

जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में हल्की बारिश हुई।

09:44 (IST) 8 May 2025
गुरुद्वारे पर हमले की बीजेपी मंत्री ने की निंदा

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, मैं पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पुंछ पर मिसाइलों से हमला करने की कड़ी निंदा करता हूं। पाकिस्तान इतना कायर है कि वह हमारे नागरिकों पर हमला कर रहा है। जब मैंने गुरुद्वारा के प्रमुख से बात की, तो उन्होंने कहा कि उनमें से हर कोई इस हमले का बदला लेने के लिए उत्सुक है। मैं पाकिस्तान के बदमाशों से कहना चाहता हूं कि मेरी भारत सरकार इस नापाक हरकत का बदला लेगी।

09:40 (IST) 8 May 2025
बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर पर हवन

बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गवी गंगाधरेश्वर मंदिर में हवन किया जा रहा है।

08:48 (IST) 8 May 2025
NIA ने लोगों से की अपील

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सभी पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से संबंधित कोई और जानकारी, फोटो या वीडियो हो तो वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें।

08:47 (IST) 8 May 2025
प्रयागराज के संगम में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई

मोहिनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

08:33 (IST) 8 May 2025
भारत ने सलाल बांध का एक गेट खोला

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध की ताजा तस्वीरें। बांध का एक गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है।

08:08 (IST) 8 May 2025
अमृतसर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद

अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर का वीडियो। एडीसीपी-2 सिरिवेनेला के अनुसार, हमें सूचना मिली है कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और एयरपोर्ट को बंद करना होगा। अगले आदेश तक पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।

08:06 (IST) 8 May 2025
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची भारत पहुंचे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'X' पर लिखा भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का हार्दिक स्वागत। यह भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ पर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और उसे बढ़ाने का अवसर है।

First published on: May 08, 2025 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें