खालिस्तानी आतंकी और चंडीगढ़ बुरैल जेल के आरोपी जगतार सिंह तारा को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। 2009 के आरएसएस प्रमुख हत्या मामले में जगतार सिंह तारा को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। पटियाला कोर्ट ने जगतार सिंह तारा को बरी कर दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच जगतार सिंह तारा को पटियाला कोर्ट लाया गया।
नमस्कार, आज 25 मार्च मंगलवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर दिल्ली से जुड़ी है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता आज बजट पेश करेंगी। वहीं एक खबर कुणाल कामरा से जुड़ी रही। काॅमेडियन कुणाल कामरा पर एफआईआर हुई। पुलिस की पूछताछ में कुणाल कामरा ने कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे। उधर बीएमसी ने उस स्टूडियो को गिरा दिया है, जिसमें कामरा ने डिप्टी सीएम शिंदे का नाम लिए बिना उनका मजाक उड़ाया था। वहीं सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
दिल्ली में बुधवार को बिहार एनडीए की बैठक होगी। संजय जयसवाल के घर पर बैठक होगी, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। सहयोगियों के तरफ से संजय झा, जीतन राम, उपेंद्र कुशवाहा , चिराग पासवान समेत अन्य नेता शामिल होंगे।
क्फ विधेयक पर जानकारी देने के लिए सभी सांसदों को माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्ट्री की तरफ से बुधवार को बुलाया गया है। केंद्र सरकार से वक्फ बिल संशोधन विधेयक लाने से पहले कॉन्फिडेंस बिल्डिंग एक्सरसाइज होगा। सभी सांसदों को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर 26 मार्च को विस्तृत जानकारी देने के लिए बैठक बुलाई गई।मंत्रालय के अधिकारी और मंत्री किरेन रिजिजू बैठक को संबोधित करेंगे और सांसदों को इस मुद्दे पर जो भी डाउट है, इसको क्लियर करेंगे।
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, देश के हजारों युवा, युवा कांग्रेस के नेतृत्व में, संसद में बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाने के लिए आए हैं, क्योंकि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी बीमारी है। पीएम मोदी कभी एक शब्द नहीं बोलते, 30 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां खाली हैं। हर दिन पेपर लीक हो रहा है, इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है।
#watch | Delhi: Congress MP Randeep Surjewala says, " Thousands of youths of the country, under the leadership of youth Congress, here to take on the Parliament as unemployment is the biggest disease of the country...PM Modi never utters a word, more than 30 lakhs govt jobs are… pic.twitter.com/bBnSFXUc5Q
— ANI (@ANI) March 25, 2025
राज्यसभा के सभापति ने न्यायपालिका से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सदन के नेताओं के साथ बैठक बुलाई। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज कहा, "मैंने विपक्ष के नेता के सुझाव और सदन के नेता की सहमति के अनुसार सदन के नेताओं के साथ आज शाम 4.30 बजे सुविधानुसार बैठक निर्धारित की है।
#watch | Chairman Rajya Sabha calls for a meeting with Floor Leaders today to discuss issues pertaining to the JudiciaryRajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar today said, " I have scheduled a meeting after seeking convenience at 4.30 p.m. today with the Floor Leaders as… pic.twitter.com/YZyu2RhnlP
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है, जब कोई व्यक्ति केवल 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए ऐसा करता है। आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान और बदनामी करना। एक व्यक्ति जिसके लिए उसका सम्मान सब कुछ है, और आप उसका अपमान और अवहेलना करते हैं। ये लोग कौन हैं, और उनकी साख क्या है? अगर वे लिख सकते हैं, तो उन्हें साहित्य में ऐसा करना चाहिए। कॉमेडी के नाम पर लोगों और हमारी संस्कृति को गाली देना, यह कानूनी रूप से किया गया है, लेकिन मेरे साथ जो (उसका बंगला गिराना) किया गया वह अवैध रूप से किया गया।
#watch | On Kunal Kamra controversy, BJP MP Kangana Ranaut says, "...We should think where society is heading when someone does this only for 2 minutes of fame...You might be anyone, but insulting and defaming someone...A person for whom his/her respect is everything, and you… pic.twitter.com/2MBZdhebtd
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, उन्होंने नाम नहीं लिया, बल्कि सभी को गाली दी। जनता मूर्ख नहीं है। जो लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए आरोप लगाते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
#watch | Delhi | On Kunal Kamra row, BJP MP Dinesh Sharma says, "He didn't take names but abused everyone. The public is not stupid. Those who put allegations on people just for their own cheap publicity should become a recepient of punishment." pic.twitter.com/7HVpwMnDaH
— ANI (@ANI) March 25, 2025
दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा मामले पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, जब तक उचित जांच नहीं हो जाती, तब तक किसी को दोषी नहीं माना जाता। सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति गठित की है और संबंधित जज को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। इस पर राजनेताओं को चर्चा नहीं करनी चाहिए।
#watch | On Delhi HC judge Yashwant Verma case, TMC MP Saugata Roy says, "Nobody is considered guilty till there is a proper investigation. SC has appointed a committee and transferred the concerned judge to Allahabad HC. It is not for politicians to discuss." pic.twitter.com/4ull6xaVP9
— ANI (@ANI) March 25, 2025
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उच्च न्यायालय के वकीलों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन किया।
#watch | Uttar Pradesh: Allahabad High Court Lawyers hold protest over the transfer of Delhi High Court judge Justice Yashwant Varma to Allahabad High Court pic.twitter.com/OFjxymypsr
— ANI (@ANI) March 25, 2025
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर यूपी के मंत्री एके शर्मा ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश की जनता को योगी सरकार के तहत राज्य में सुशासन के 8 साल पूरे होने पर बधाई देता हूं। इन 8 सालों में राज्य ने महिलाओं की सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में तरक्की की है। इस सरकार में बुनियादी ढांचे का विकास भी हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया है, महाकुंभ का आयोजन शहरी विकास विभाग के प्रबंधन में हुआ और इसने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
#watch | Lucknow | On 8 years of Yogi government, UP Minister AK Sharma says, "I congratulate the people of Uttar Pradesh on 8 years of good governance in the state under the Yogi government. In these 8 years, the state has progressed in every field, including the safety of… pic.twitter.com/FHIKJrNB7p
— ANI (@ANI) March 25, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सरकार के पहले बजट पेश होने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#watch | Delhi CM Rekha Gupta offered prayers at the Hanuman Temple in Connaught Place ahead of the presentation of the first Budget of this government today pic.twitter.com/J7ylD2cxBo
— ANI (@ANI) March 25, 2025
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले कैबिनेट बैठक की।
#watch | Delhi Chief Minister holds a cabinet meeting ahead of the presentation of the first Budget of this government today pic.twitter.com/4pLCkAhGxF
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक शो के दौरान दिए गए अपने बयान के लिए माफ़ी मांगने से इनकार करने पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, उन्हें सज़ा दी जाएगी। अगर आप सुप्रीम कोर्ट, भारत के प्रधानमंत्री, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने जा रहे हैं, तो यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। आप महाराष्ट्र या भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते। हम कॉमेडी का आनंद लेते हैं, लेकिन इस तरह की कॉमेडी महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#watch | Mumbai, Maharashtra: On Comedian Kunal Kamra refusing to apologise for his statement during a show, Maharashtra MoS Home, Yogesh Ramdas Kadam says, " He will be punished. If you are going to insult Supreme Court, PM of India, Hindu Gods and Goddesses, it is not… pic.twitter.com/CGgqApU1i1
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ी, मुंबई पुलिस 11 बजे पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि कुछ दिन पहले, जब मैं मंगलवार को मंदिर गया था, तो मैंने देखा कि मंदिर के ठीक सामने एक मीट की दुकान खुली थी। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा, इसलिए मैंने व्यापारियों से मंगलवार को मंदिरों के बाहर की दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं। हम चाहेंगे कि नवरात्रि के पावन व्रत के दौरान मंदिरों के सामने की मीट की दुकानें बंद रहें। मैं इस बारे में डीएम को पत्र भी लिखूंगा। मैं अपनी विधानसभा में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की पूरी कोशिश करूंगा।
#watch | Delhi: BJP MLA from Patparganj assembly constituency Ravinder Singh Negi says, "... A few days ago, when I went to the temple on Tuesday, I saw that a meat shop was open right in front of the temple. I felt very bad seeing this, so I requested the traders to close the… pic.twitter.com/4t2f2pzjgR
— ANI (@ANI) March 25, 2025
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए 2025-26 का बजट पेश करेंगी।
#watch | Delhi Ministers Manjinder Singh Sirsa, Kapil Mishra and Ravinder Indraj Singh arrive at Hanuman Temple in Connaught Place.Delhi CM Rekha Gupta will present Budget 2025-26 for the national capital today. pic.twitter.com/pwz7mft5vL
— ANI (@ANI) March 25, 2025
जम्मू और कश्मीर में हीरानगर के सानियाल में 23 मार्च को जम्मू और कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स द्वारा संयुक्त अभियान के तहत युद्ध सामग्री बरामद की गई।
Jammu & Kashmir | A joint operation by J&K Police and Rising Star Corps in Saniyal, Hiranagar, on 23rd March, led to the recovery of warlike stores. Operations in progress: Indian Army(Pic: Indian Army) pic.twitter.com/stYLBseI86
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी के बाद उठे विवाद के बाद एक बयान जारी किया।
Comedian Kunal Kamra issued a statement after the backlash that erupted as a result of his remarks on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde. pic.twitter.com/LKfqDgHXEu
— ANI (@ANI) March 25, 2025
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हमारे संबंध बहुत गहरे हैं, क्योंकि आजादी से पहले कोलकाता भारत की राजधानी थी। अब कोलकाता भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, निवेश का केंद्र है, महिला सशक्तिकरण का केंद्र है, शिक्षा का केंद्र है और भी बहुत कुछ है।
#watch | Speaking at the High Commission of India in London, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Our relations are very deep because, before independence, Kolkata was the capital of India... Now, Kolkata is the cultural capital of India, an investment hub, a centre for women's… pic.twitter.com/gWZaDIkHCB
— ANI (@ANI) March 25, 2025
चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, हमें सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया, इसलिए हमने विधानसभा से वॉकआउट किया।
#watch | Chandigarh: Punjab assembly LoP and Congress leader Pratap Singh Bajwa says, "... We were not given adequate time to speak in the house, that is why we staged a walkout of the assembly..." (24.03) pic.twitter.com/g1FBsjhsTO
— ANI (@ANI) March 25, 2025