---विज्ञापन---

देश

‘अच्छी बात है आ रहे हैं’, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर क्या बोले लालू यादव?

पीएम नरेंद्र मोदी आज छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वे बागेश्वर धाम मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे शाम में बीजेपी विधायकों और सांसदों से भी मिलेंगे। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ...

Author Edited By : Rakesh Choudhary
Updated: Feb 23, 2025 22:18
Breaking News Live Updates (1)

आज 23 फरवरी रविवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर पीएम मोदी से जुड़ी है। पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल काॅलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। वे शाम में बीजेपी विधायकों और सांसदों से मिलेंगे। चैंपियंस ट्राॅफी में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। मैच दुबई स्टेडियम में दोपहर 2ः30 बजे से खेला जाएगा। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें 8 लोग फंस गए। फिलहाल इनका रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छत का करीब 3 मीटर का हिस्सा ढहा। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:17 (IST) 23 Feb 2025
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल करने को लेकर क्या बोले हिमांशु शेखर उपाध्याय?

उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए इनोवेटिव तरीके से टिकट बिक्री की लाइव मॉनिटरिंग की गई। हर घंटे मॉनिटरिंग की गई और प्रयागराज के लिए हर घंटे ट्रेनों की व्यवस्था की गई। हमने मांग के अनुसार 5 ट्रेनें शुरू कीं। इससे महाकुंभ में आने वाली भीड़ को मैनेज करने में मदद मिली। हमारे रेल मंत्री (अश्विनी वैष्णव) खुद रेलवे बोर्ड के कमरे में मौजूद थे। GM उत्तर रेलवे और DRM दिल्ली को स्टेशन पर तैनात किया गया था। वे भी स्थिति की लाइव मॉनिटरिंग कर रहे थे।

21:20 (IST) 23 Feb 2025
राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल

राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार सुबह 9.30 बजे होगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता टीकाराम जूली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सदन में चल रहे गतिरोध को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

19:59 (IST) 23 Feb 2025
'अच्छी बात है आ रहे हैं', पीएम मोदी के बिहार दौरे पर क्या बोले लालू यादव?

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। लालू प्रसाद यादव रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री कल बिहार आ रहे हैं और किसानों को तोहफा देंगे, इस पर लालू ने कहा कि अच्छा है आ रहे हैं। सौगात अच्छी बात है। अभी तक नहीं दिए हैं तो दे दे।

17:48 (IST) 23 Feb 2025
'BJP सरकार को हटाने से ही सारी चीजें ठीक होंगी', योगी पर बरसे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में कहा कि गरीब जनता ये नहीं समझ पा रही है कि 'मिलियन-ट्रिलियन' का क्या खेल है। सबसे बड़ी बात है कि उत्पीड़न, न्याय और भ्रष्टाचार न हो लेकिन इस सरकार ने भ्रष्टाचार के अन्याय की सभी सीमाओं को पार कर दिया और सब कुछ छिपाने के लिए महाकुंभ का आयोजन किया, जिसमें भी झूठ बोला गया। सरकार और मुख्यमंत्री कहते रहे कि हमने 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम किए हैं लेकिन कम लोगों के लिए इंतजाम और व्यवस्था भी नहीं हो पाई। भगदड़ में लोगों की जान गई, बड़े पैमाने पर लोग खो गए, आज भी दुर्घटनाएं हो रही हैं, तो सरकार क्या योजना बना रही थी? इस सरकार को हटाने से ही सारी चीजें ठीक होंगी।

13:53 (IST) 23 Feb 2025
गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, आज मैंने दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और जनकल्याणकारी नीतियों पर जो भरोसा जताया है, उसे बरकरार रखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में आपका कार्यकाल निश्चित रूप से दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और लोगों की सभी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

12:31 (IST) 23 Feb 2025
प्रधानमंत्री की 'मन की बात' हमेशा प्रेरणादायी होती है- आशीष सूद

'मन की बात' कार्यक्रम के 119वें एपिसोड पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, आज जनकपुरी में हज़ारों लोगों ने मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री की 'मन की बात' हमेशा प्रेरणादायी होती है। उन्होंने लोगों को मोटापे जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया और आज 12वीं के छात्रों को उनकी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया।

11:40 (IST) 23 Feb 2025
महाकुंभ 2025 के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई- सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, बड़ी संख्या में लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। मैंने भी पवित्र डुबकी लगाई। कुछ लोग जो अध्यात्म, धार्मिक स्थलों को चोट पहुंचाना चाहते हैं और ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं (संगम में पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं)...कुछ नेता महाकुंभ की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।

11:32 (IST) 23 Feb 2025
राष्ट्रीय खेलों में देशभर के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया- PM मोदी

मन की बात के 119वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 11,000 से अधिक एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने देवभूमि का एक नया स्वरूप प्रस्तुत किया। उत्तराखंड अब देश में एक सशक्त खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है। यह खेलों की शक्ति है, जो व्यक्तियों और समुदायों के साथ-साथ पूरे राज्य को भी बदल देती है। यह भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती है और उत्कृष्टता की संस्कृति को भी बढ़ावा देती है। इन खेलों में अधिकतम स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेरी सेना टीम को बधाई।

11:29 (IST) 23 Feb 2025
रांची में मन की बात कार्यक्रम को सुनते केंद्रीय मंत्री और बाबुलाल मरांडी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना।

10:56 (IST) 23 Feb 2025
दरभंगा से किसानों के खाते में पैसे जमा करेंगे PM

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री बिहार के दरभंगा से किसानों के खाते में पैसे जमा करने जा रहे हैं। बिहार में जो प्रतिभा है, यहां के मेहनती किसान हैं, यहां का मखाना 'सुपर फूड' है। मखाना का उत्पादन बढ़े, गुणवत्ता बढ़े, अभी किसान कई कठिनाइयों में काम करते हैं, उन कठिनाइयों को तकनीक के माध्यम से दूर किया जाए, इसके लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखूंगा।

09:58 (IST) 23 Feb 2025
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ड्रोन से ली गई तस्वीरों में प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी आने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।

09:56 (IST) 23 Feb 2025
महाकुंभ में स्नान के बाद अध्योध्या पहुंच रहे श्रद्धालु

महाकुंभ मेले में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।

08:52 (IST) 23 Feb 2025

भारत हमारा फायदा उठाता है, इलेक्शन फंडिंग की जरूरत नहीं- डोनाल्ड ट्रंप

08:34 (IST) 23 Feb 2025
मलबे से 200 मीटर का पैच भरा हुआ है- NDRF के डिप्टी कमांडर

तेलंगाना के नागरकुरनूल में NDRF के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने कहा, "कल रात करीब 10 बजे हम स्थिति का विश्लेषण करने के लिए सुरंग के अंदर गए। सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर की दूरी में से हमने 11 किलोमीटर इस लोकोमोटिव पर और बाकी 2 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट पर तय किया। जब हम TMV (टनल बोरिंग मशीन) के अंत में पहुँचे, तो हमने फँसे हुए श्रमिकों से उनके नाम पुकारकर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। मलबे से 200 मीटर का पैच भरा हुआ है। जब तक इस मलबे को साफ नहीं किया जाता, हम फँसे हुए श्रमिकों का सही स्थान नहीं जान पाएँगे और उन्हें बचा नहीं पाएंगे। सुरंग के 11-13 किलोमीटर के बीच के पैच में पानी भरा हुआ है और जब तक पानी नहीं निकाला जाता, तब तक मलबा साफ करने का काम शुरू नहीं होगा।

08:32 (IST) 23 Feb 2025
रेलवे स्टाफ ने प्रमोशन को लेकर प्रदर्शन किया

रेलवे रनिंग स्टाफ ने शनिवार को लुधियाना स्टेशन के रनिंग रूम में अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

07:37 (IST) 23 Feb 2025
अमृतसर में बीएसएफ ने बॉर्डरमैन मैराथन 2025 का आयोजन किया

पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बॉर्डरमैन मैराथन 2025 के चौथे संस्करण का आयोजन किया।

06:44 (IST) 23 Feb 2025
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग का ढहा हुए हिस्सा

तेलंगाना नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के ढहे हुए हिस्से के फोटो जिसमें कम से कम आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल का निरीक्षण करने गए बचाव दल और अंदर जाने में असमर्थ होने के कारण वापस लौट आए हैं, जहां कम से कम आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

First published on: Feb 23, 2025 06:38 AM

संबंधित खबरें