केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, आज मैंने दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और जनकल्याणकारी नीतियों पर जो भरोसा जताया है, उसे बरकरार रखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में आपका कार्यकाल निश्चित रूप से दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और लोगों की सभी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
Breaking Latest News in Hindi: नमस्कार, आज 23 फरवरी रविवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर पीएम मोदी से जुड़ी है। पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल काॅलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। वे शाम में बीजेपी विधायकों और सांसदों से मिलेंगे। चैंपियंस ट्राॅफी में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। मैच दुबई स्टेडियम में दोपहर 2ः30 बजे से खेला जाएगा। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें 8 लोग फंस गए। फिलहाल इनका रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छत का करीब 3 मीटर का हिस्सा ढहा। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
'मन की बात' कार्यक्रम के 119वें एपिसोड पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, आज जनकपुरी में हज़ारों लोगों ने मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री की 'मन की बात' हमेशा प्रेरणादायी होती है। उन्होंने लोगों को मोटापे जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया और आज 12वीं के छात्रों को उनकी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया।
#watch | Delhi | On the 119th episode of the 'Mann Ki Baat' programme, Delhi Minister Ashish Sood says, "Thousands of people listened to Mann Ki Baat in Janakpuri today. PM's 'Mann ki Baat' is always inspiring. He motivated people to fight against lifestyle diseases like obesity… pic.twitter.com/YDtdwpMv4N
— ANI (@ANI) February 23, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, बड़ी संख्या में लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। मैंने भी पवित्र डुबकी लगाई। कुछ लोग जो अध्यात्म, धार्मिक स्थलों को चोट पहुंचाना चाहते हैं और ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं (संगम में पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं)...कुछ नेता महाकुंभ की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।
#watch | Haridwar: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "A large number of people have taken a dip in the holy Sangam...I also took a holy dip...Some people who want to hurt spirituality, religious places and are spreading such rumours (raising questions about the quality of… pic.twitter.com/G8IIGEPZ5z
— ANI (@ANI) February 23, 2025
मन की बात के 119वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 11,000 से अधिक एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने देवभूमि का एक नया स्वरूप प्रस्तुत किया। उत्तराखंड अब देश में एक सशक्त खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है। यह खेलों की शक्ति है, जो व्यक्तियों और समुदायों के साथ-साथ पूरे राज्य को भी बदल देती है। यह भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती है और उत्कृष्टता की संस्कृति को भी बढ़ावा देती है। इन खेलों में अधिकतम स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेरी सेना टीम को बधाई।
In the 119th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "More than 11,000 athletes from all over the country performed brilliantly in the National Games held in Uttarakhand. This event presented a new version of Devbhoomi. Uttarakhand is now emerging as a strong… pic.twitter.com/UsGX5N2tdY
— ANI (@ANI) February 23, 2025
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना।
#watch | Jharkhand: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat and Jharkhand BJP president Babulal Marandi listen to Prime Minister Narendra Modi's monthly radio program 'Mann Ki Baat', in Ranchi. pic.twitter.com/gioN0fM1Al
— ANI (@ANI) February 23, 2025
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री बिहार के दरभंगा से किसानों के खाते में पैसे जमा करने जा रहे हैं। बिहार में जो प्रतिभा है, यहां के मेहनती किसान हैं, यहां का मखाना 'सुपर फूड' है। मखाना का उत्पादन बढ़े, गुणवत्ता बढ़े, अभी किसान कई कठिनाइयों में काम करते हैं, उन कठिनाइयों को तकनीक के माध्यम से दूर किया जाए, इसके लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखूंगा।
#watch | Patna, Bihar: Union Minister Shivraj Singh Chauhan said, "The Prime Minister is going to deposit money in the accounts of farmers from Darbhanga in Bihar. The talent in Bihar; there are hardworking farmers here, and the Makhana here is a 'superfood'. Makhana production… pic.twitter.com/9pDloZDXkL
— ANI (@ANI) February 23, 2025
ड्रोन से ली गई तस्वीरों में प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी आने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
#watch | Uttar Pradesh: Drone visuals show a massive influx of pilgrims visiting Varanasi for darshan at the Kashi Vishwanath Temple after taking a holy dip at Prayagraj's Maha Kumbh.(Source: ADCP Kashi Zone, Varanasi) pic.twitter.com/nxODgt8pMf
— ANI (@ANI) February 23, 2025
महाकुंभ मेले में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
#watch | Uttar Pradesh | Devotees continue to arrive at Ayodhya's Shri Ram Janmabhoomi Temple to offer prayers after visiting the Maha Kumbh Mela. pic.twitter.com/4yIYcpdMx0
— ANI (@ANI) February 23, 2025
भारत हमारा फायदा उठाता है, इलेक्शन फंडिंग की जरूरत नहीं- डोनाल्ड ट्रंप
तेलंगाना के नागरकुरनूल में NDRF के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने कहा, "कल रात करीब 10 बजे हम स्थिति का विश्लेषण करने के लिए सुरंग के अंदर गए। सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर की दूरी में से हमने 11 किलोमीटर इस लोकोमोटिव पर और बाकी 2 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट पर तय किया। जब हम TMV (टनल बोरिंग मशीन) के अंत में पहुँचे, तो हमने फँसे हुए श्रमिकों से उनके नाम पुकारकर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। मलबे से 200 मीटर का पैच भरा हुआ है। जब तक इस मलबे को साफ नहीं किया जाता, हम फँसे हुए श्रमिकों का सही स्थान नहीं जान पाएँगे और उन्हें बचा नहीं पाएंगे। सुरंग के 11-13 किलोमीटर के बीच के पैच में पानी भरा हुआ है और जब तक पानी नहीं निकाला जाता, तब तक मलबा साफ करने का काम शुरू नहीं होगा।
#watch | Nagarkurnool, Telangana: Sukhendu, NDRF Deputy Commander, says "Yesterday at around 10 PM, we went inside the tunnel to analyse the situation. Out of the 13 km distance inside the tunnel, we covered 11 km on this locomotive and the remaining 2 km, we covered on the… pic.twitter.com/RqvZaCiEDH
— ANI (@ANI) February 23, 2025
रेलवे रनिंग स्टाफ ने शनिवार को लुधियाना स्टेशन के रनिंग रूम में अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बॉर्डरमैन मैराथन 2025 के चौथे संस्करण का आयोजन किया।
#watch | Punjab | Border Security Force (BSF) organized the 4th edition of Bordermen Marathon 2025 in Amritsar. pic.twitter.com/2fteiV7yYh
— ANI (@ANI) February 23, 2025
तेलंगाना नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के ढहे हुए हिस्से के फोटो जिसमें कम से कम आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल का निरीक्षण करने गए बचाव दल और अंदर जाने में असमर्थ होने के कारण वापस लौट आए हैं, जहां कम से कम आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
Nagarkurnool, Telangana: Visuals of the collapsed portion of the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel, in which at least eight workers are feared trapped. Rescue teams that went to inspect the site have returned due to their inability to go further inside, where at least eight… pic.twitter.com/ndiC3xwKPg
— ANI (@ANI) February 22, 2025