सीतामढ़ी के कचोर मुखिया मुन्ना मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पांच गोली मारकर उनकी हत्या की है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि आपसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
Breaking Latest News in Hindi: नमस्कार, आज 20 नवंबर, बुधवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर विधानसभा चुनाव में वोटिंग से जुड़ी है। आज झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों और महाराष्ट्र चुनाव की 288 सीटों और नांदेड़ लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है। मुंबई में वोटिंग से पहले बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। वहीं आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। जिसमें यूपी भी शामिल है। वहीं आज पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद अफ्रीकी देश गुयाना के दौरे पर रहेंगे। इंदिरा गांधी के 1968 के दौर के बाद पहली बार कोई भारतीय पीएम गुयाना जा रहे हैं। ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे News 24 के साथ…
रायपुर से बिलासपुर लौटते समय भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय की कार का एक्सीडेंट हो गया। वह इस हादसे में बाल-बाल बचीं हैं, हादसे में हर्षिता के काफी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा सरगांव के पास हुआ।
UP By Election 2024: यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मिर्जापुर के मझवां विधानसभा में शाम पांच बजे तक 50.41% मतदान हुआ है। इससे पहले दोपहर 3 बजे तक कुंदरकी में सबसे ज्यादा 50.03% तक मतदान हुआ है। इसके बाद कटेहरी में 49.29 प्रतिशत और करहल में 44.70% मतदान हुआ है। सबसे कम गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर तीन बजे तक किस विधानसभा पर कितने फीसद मतदान
कुंदरकी में 50.03%
करहल में 44.70%
कटेहरी में 49.29 प्रतिशत
गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत
सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत
मीरापुर में 49.06 प्रतिशत
मंझवा में 43.64 प्रतिशत
खैर में 39.86%
फूलपुर में 36.58 प्रतिशत
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहा कल सुबह भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगेये सोने की परत चढ़ी टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन के लिए आपके पास पैसे कहां से आए? क्योंकि ये हलाल का पैसा नहीं है, ये दलाल का पैसा है। ये दिल्ली की जनता से गद्दारी करके कमाया गया पैसा है जिसे आपने अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च किया। दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांग रही है। भाजपा के कार्यकर्ता इस काले धन का हिसाब मांगेंगे।
#watch | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "...Tomorrow morning BJP workers will gherao the residence of Arvind Kejriwal...Where did you get the money from, for this gold-plated toilet seat and wash basin? Because this is not 'halal' money, this is 'dalal' money. This… pic.twitter.com/y54dewCcHX
— ANI (@ANI) November 20, 2024
हरियाणा भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए अच्छा काम किया है। प्रत्येक कार्यकर्ता को दी गई जिम्मेदारी और उनके द्वारा किए गए काम के बारे में चर्चा हुई। प्रत्येक कार्यकर्ता ने पूरी ताकत से काम किया है। जनादेश और यह सरकार कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सत्ता में आई है। पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार की नीतियां जमीनी स्तर तक पहुंची हैं।
#watch | Panchkula: After BJP Haryana core committee meeting, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "All workers worked well for elections (in the state). Discussions were held regarding the responsibility given to each worker and the work they did. Every worker has worked with full… pic.twitter.com/XN0w9rPaMG
— ANI (@ANI) November 20, 2024
यूपी उपचुनाव में वोटिंग के बीच सपा की शिकायत पर EC ने एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सपा ने शिकायत की थी कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक कर रही है।
भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा, "मैं (भाजपा) महाराष्ट्र कोर कमेटी की नेता हूं। मैंने यथासंभव अधिक से अधिक सार्वजनिक सभाओं में जाने और उनमें भाग लेने का प्रयास किया है। लेकिन समय की कमी के कारण मैं केवल 40% सार्वजनिक सभाओं में ही भाग ले पाई। भाजपा और महायुति बहुमत हासिल करने जा रही है और आराम से सरकार बनाएगी।"
#watch | Beed: #maharashtraassemblyelections, BJP leader Pankaja Munde says "I am a leader of the (BJP) Maharashtra Core Committee. I have tried to visit and attend as many public gatherings as possible. but I was only able to attend 40% public meetings due to time constraints.… pic.twitter.com/7z3UARobYe
— ANI (@ANI) November 20, 2024
बडनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा की पत्नी और भाजपा नेता नवनीत राणा का कहना है, "वह (रवि राणा) पिछले 15 वर्षों से बडनेरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके काम और स्वभाव को देखते हुए बडनेरा की जनता उन्हें चौथी बार चुनेगी, महायुति सरकार में मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और 26 नवंबर को यह सभी देखेंगे।
#watch | Amravati, Maharashtra: Navneet Rana, BJP leader and wife of Ravi Rana, an independent candidate from Badnera Assembly seat, says, "He (Ravi Rana) has been representing the Badnera assembly for the last 15 years. I am confident that looking at his work and nature, the… https://t.co/YAzlXFywlE pic.twitter.com/02vKokd9xA
— ANI (@ANI) November 20, 2024
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बिटकॉइन घोटाले में कथित संलिप्तता पर कांग्रेस नेता और अधिवक्ता रवि प्रकाश जाधव ने कहा, कल अमिताभ गुप्ता (पूर्व पुणे पुलिस आयुक्त), सुप्रिया सुले और नाना पटोले का कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और भाजपा नेताओं ने इसे विभिन्न टीवी चैनलों के साथ साझा किया, जिसका सीधा प्रसारण हुआ। यह चुनाव से पहले मतदाताओं को गुमराह करने और राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक फर्जी वीडियो है।
#watch | Mumbai: On the alleged involvement of NCP-SCP MP Supriya Sule and Maharashtra Congress President Nana Patole in a bitcoin scam, Congress leader and Advocate Ravi Prakash Jadhav says, "... Yesterday, a doctored video of Amitabh Gupta (Former Pune Police Commissioner),… pic.twitter.com/bzUMbmIX53
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग के बीच बिटकाॅइन स्कैम पर बीजेपी के खुलासे के बाद सियासत गरमा गई है। अजित पवार के बयान के बाद अब उद्धव ठाकरे का बयान भी सामने आ गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा बीजेपी कितना भी झूठ फैला ले, जनता सच जानती है।
यूपी की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत
मझवा सीट पर 20.41 प्रतिशत
खैर सीट पर 19.18 प्रतिशत
फूलपुर सीट पर 17.68%
कुंदरकी सीट पर 28.4%
करहल सीट पर 20.71 प्रतिशत
कटेहरी सीट पर 24.28 प्रतिशत
गाजियाबाद सीट पर 12.87 प्रतिशत
सीसामऊ सीट पर 15.91% मतदान
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्या मामले में सजा काट रहे दोषी बलवंत सिंह राजोआना को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से पैरोल मिली है। जेल से तीन घंटे की पैरोल पर बाहर आया राजोआना भाई की अंतिम अरदास में हिस्सा लेगा
यूपी के मैनपुरी में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को नग्न अवस्था में युवती का शव मिला है। परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने सपा को वोट नहीं किया तो अंजाम भुगतने की धमकी मिली थी। पिता ने बताया कि बीती 19 नवंबर को 2 युवक युवती को बाइक पर बैठाकर ले गए थे। पुलिस ने करहल थाना क्षेत्र के कंजरा नदी पुल के पास से शव को बरामद किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यूपी में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि पर्दा रखने वाली महिला मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही उन्हें वोटिंग की अनुमति दी जाए।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक कुल 9.67% मतदान दर्ज किया गया।
सीटवार मतदान प्रतिशत
कटेहरी (अंबेडकर नगर): 11.48%
गाजियाबाद (गाजियाबाद): 5.36%
सीसामऊ (कानपुर नगर): 5.73%
मझावां (मिर्जापुर): 10.55%
मीरापुर (मुजफ्फरनगर): 13.01%
खैर (एससी) (अलीगढ़): 9.03%
फूलपुर (प्रयागराज): 8.83%
कुंदरकी (मुरादाबाद): 13.59%
करहल (मैनपुरी): 9.67%
यूपी विधानसभा उपचुनाव पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती। लोग उनसे ऊब चुके हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। विभाजनकारी नीतियों के कारण सभी दुखी हैं, लेकिन अगर किसी राज्य के सीएम को लगता है कि ऐसी बातें करके वे चुनाव जीत जाएंगे, तो उन्होंने लोकसभा चुनाव से कोई सबक नहीं सीखा। रुझान सपा के पक्ष में होंगे। हम ज्यादातर सीटें जीतेंगे। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों में ही भारतीय जनता पार्टी गठबंधन जीतेगा। लड़ोगे तो काटोगे के नारे ने भाजपा को महाराष्ट्र से बाहर कर दिया है, यह काम नहीं करेगा।
#watch | Saifai, Etawah: On UP Assembly by-elections, SP MP Ram Gopal Yadav says, "BJP can't win even one seat through honesty. People are tired of them. Law and order has collapsed. Due to divisive policies, everyone is sad...But if the CM of a state thinks that they will win… pic.twitter.com/8X3wRX08ty
— ANI (@ANI) November 20, 2024
दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया है। इसको लेकर सविवालय में दोपहर 1 बजे मीटिंग होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना के जॉर्जटाउन पहुंचे जहां राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने उनका स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे।
#watch | Prime Minister Narendra Modi arrives in Georgetown, Guyana; received by Dr Mohamed Irfaan Ali, President of GuyanaDuring his visit, PM Modi will hold a bilateral with President Mohamed Irfaan Ali and will address a special sitting of Guyana's parliament. He will also… pic.twitter.com/prPDE3HSQi
— ANI (@ANI) November 20, 2024
केरल के पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने पलक्कड़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने इस सीट से राहुल ममकूटथिल को मैदान में उतारा है, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने पी सरीन को मैदान में उतारा है।
#watch | Palakkad, Kerala: BJP candidate for Palakkad Assembly byelection, C Krishnakumar casts his vote at a polling booth in PalakkadUnited Democratic Front (UDF) has fielded Rahul Mamkootathil from this seat, Left Democratic Front (LDF) has fielded P Sarin. pic.twitter.com/h3BBFiPTx4
— ANI (@ANI) November 20, 2024
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण कर्तव्य पथ और आसपास के इलाके धुंध की पतली परत से ढके हुए हैं। कर्तव्य पथ पर लोग कसरत करते हुए देखे गए।
#watch | Delhi: Kartavya Path and surrounding areas covered in a thin layer of smog amid deteriorating air quality. People seen working out at Kartavya Path. pic.twitter.com/QxPeSdcHH0
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी उपचुनाव पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "मैं महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने घर से बाहर निकलें और देश के उज्ज्वल भविष्य, देश की पहचान के लिए वोट करें।
#watch | Sambhal, UP: On Maharashtra and Jharkhand Assembly elections and UP by-elections, Acharya Pramod Krishnam says, "I appeal to the voters of Maharashtra, Jharkhand and Uttar Pradesh to come out of their house and cast votes for the bright future of the country, identity of… pic.twitter.com/zeJ4YqeQVR
— ANI (@ANI) November 20, 2024
दिल्ली की जहरीली हवा में सुधार देखने को मिल रहा है। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 422 रिकाॅर्ड किया गया। जोकि पिछले दिनों की अपेक्षा कम है।
राजस्थान में बढ़ते प्रदूषण को लेकर छुट्टियां घोषित की गई। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण आगामी आदेश तक कक्षा 1 से 5 तक की स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
दिल्ली की गीता कॉलोनी में एक कार्डबोर्ड गोदाम में आग लग गई, जो 8-10 झुग्गियों तक फैल गई। दमकल और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने का काम जारी है।
Watch: A fire broke out in a cardboard warehouse in Delhi's Geeta Colony, spreading to 8-10 shanties. Fire tenders and police teams responded promptly, and the blaze was controlled after two hours. Cooling operations are underway pic.twitter.com/UfInSLygDg
— IANS (@ians_india) November 20, 2024